ENG | HINDI

सब्जी को स्वादिष्ट बनानेवाले ये मसाले आपको ज्यादा खूबसूरत भी बनाते है.

मसाले खूबसूरती बढाते है

सब्जी को स्वादिष्ट बनानेवाले ये मसाले आपको ज्यादा खूबसूरत भी बनाते है.

मसाले खाने का स्वाद बढ़ाते है, यह बात तो हर कोई जानता है.

ज्यादा मसाले खाने खाने के कारण शरीर में कई समस्याएं होती है, यह बात भी सभी जानते हैं.

लेकिन क्या आप ये जानते है कि यही मसाले खूबसूरती बढाते है. सब्जी में डाले जाने वाले मसालों का उपयोग सुन्दरता बढाने के लिए भी किया जा सकता है.

तो आइये जानते हैं किस तरह से ये मसाले खूबसूरती बढाते है –  

  • लहसुन को चेहरे पर रगड़ने से दाग और पिम्पल के निशान साफ़ हो जाते है.
  • अदरक का रस चेहरे पर लगाने से चेहरे पर झुर्रियां नही पड़ती है.
  • अदरक के रस को बालो की गंजी जगह पर रगड़ने से गंजापन खत्म हो जाता है और नए बाल उगते है और बाल झड़ते नहीं.
  • मेथी के पावडर को पानी के साथ घोल बनाकर बालों में लगाने से बाल वजनदार और स्वास्थ्य हो जाते है और बालो में चमक आने लगती है.
  • ये हम सब जानते है कि हल्दी पावडर का लेप बनाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे का रंग निखरता है.
  • हल्दी पाउडर और सरसों को मिलकर नहाने से शरीर आकर्षक और मुलायम होने लगता है.
  • हरे धनिया का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से चेहरा खिल उठता है.
  • कड़ी पत्ते का पावडर बनाकर मेहँदी की तरह बालों में लगाने पर बाल घने, लंबे, मज़बूत और खुबसूरत बन जाते है.
  • प्याज के रस को निकाल कर बालों की जड़ में रगड़ने पर बाल मजबूत बनते है.
  • जायफल को पीस कर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर निखार आने लगता है और चेहरे की रंगत निखर जाती है.
  • टमाटर का गुदा चेहरे पर लगाने से रोम छिद्र खुलते है और चीनी और हिंग के साथ मिलाकर लगाने से चेहरे पर निखार आता है.
  • जीरा को उबाल कर पानी से बाल धोने पर दो मुहे बाल ठीक हो जाते है.
  • हिंग त्वचा का रूखापन दूर करती है. हिंग को गुलाबजल दूध या शहद का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से चेहरा मुलायम और चमकदार बनता है.
  • दालचीनी को पीस कर चेहरे पर लेप लगाने से त्वचा निखर जाती है. इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते है, जो त्वचा को पिम्पल से बचाते है और निखारते है.
  • काली मिर्च को दही के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे के दाग धब्बे और एक्ने दूर हो जाते है.
  • राई  का उपयोग स्क्रबिंग में करने से त्वचा सुंदर हो जाती है
  • सरसों का पेस्ट बनाकर बाल में लगाने से बाल सुन्दर और मुलायम हो जाते है.

ये सारे मसाले खाने को तो बेहतर स्वाद जरूर देते है और साथ ही मसाले खूबसूरती बढाते है और शरीर को खुबसूरत बनाते है.