हिजड़ों की शादी – सुन कर ही अजीब लगता हैं न?
मगर यह हिंदुस्तान हैं दोस्तों यहाँ हर चीज़ संभव हैं. हिजड़े या जिसे तीसरा जेंडर भी कहा जाता हैं, ऐसे लोग होते हैं जिनमे आधी औरत और आधे मर्द दोनों के गुण पाए जाते हैं.
इनके व्यवहार में नर और मादा दोनों के तत्व मिलते हैं और ऐसे उभय लिंगी लोग ही हिजड़े या किन्नर कहे जाते हैं.
प्रकृति ने जब नर और मादा की रचना की थी तो इसका मुख्य उद्देश्य था संतान उत्पत्ति, लेकिन इस उभय लिंग में संतान उत्पत्ति के यह गुण नहीं पाए जाते हैं. कहा जाता हैं कि उभय लिंग में मर्द और औरत दोनों लिंग की शक्ति और गुण पाए जाते हैं इसलिए उनकी शादी नही होती हैं.
लेकिन दक्षिण भारत में तमिलनाडु के इक इलाके में हिन्दू धर्म के अनुसार एक ऐसे देवता हैं, जिनकी शादी साल में एक बार हिजड़ों से होती हैं.
असल में इस पूरी प्रथा के पीछे महाभारत का एक रोचक किस्सा हैं.
तमिलनाडु में हिजड़ों के देवता के नाम से जाने जाने वाले “राजा अरावन” की पूजा हर हिजड़ा साल में एक बार करता हैं. इस इलाके में यह उत्सव लगभग 18 दिन चलता हैं. पुरे उत्सव में किन्नर समुदाय नाच गा के अपनी खुशियाँ मनाता हैं और आखरी के 17 वें दिन अरावन देवता से विवाह करता है, परन्तु यह विवाह अगले दिन ही टूट जाता हैं.
कथा के अनुसार महाभारत में एक बार अर्जुन ने द्रौपदी से विवाह की एक शर्त का उलन्घन्न किया था और युद्ध के समय पांडवों को जीत के लिए स्वेक्षिक बलि देनी की बात आई लेकिन पांचो भाइयों में से किसी एक की भी बलि युद्ध का रुख बदल सकती थी, इसलिए पांडवों को किसी अन्य राजकुमार की तलाश शुरू करनी पड़ी.
राजकुमार अरावन के पास जब यह प्रस्ताव गया तो वह सोच में पड़ गए क्योकि एक दिन के बाद उनकी होने वाली पत्नी विधवा हो जाएगी.
पांडवो की समस्या देखकर श्री कृष्ण ने अपना मोहिनी वाला रूप फिर से लेकर राजकुमार अरावन से विवाह किया और दुसरे दिन उनकी बलि के बाद उनकी पत्नी के रूप में विलाप किया.
राजकुमार अरावन की याद मैं ही आज भी किन्नर समुदाय भगवान् विष्णु के मोहिनी अवतार की तरह अरावन के लिए विलाप करता हैं और एक दिन का विवाहित जीवन जी कर अगले दिन विधवा बन जाता हैं.
कहा जाता हैं की तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में कूठेन्दवर मंदिर में आज भी हर साल राजकुमार अरावन की पूजा के पूरा किनार समुदाय यहाँ एकत्रित होता हैं और अपने देवता अरावन से एक दिन का विवाह करता हैं और अगले दिन फिर से वही जीवन जीने के लिए मजबूर हो जाता है.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…