ENG | HINDI

हिजड़ो की भी शादी होती हैं यहाँ!

kinnar

राजकुमार अरावन की याद मैं ही आज भी किन्नर समुदाय भगवान् विष्णु के मोहिनी अवतार की तरह अरावन के लिए विलाप करता हैं और एक दिन का विवाहित जीवन जी कर अगले दिन विधवा बन जाता हैं.

1

कहा जाता हैं की तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में कूठेन्दवर मंदिर में आज भी हर साल राजकुमार अरावन की पूजा के पूरा किनार समुदाय यहाँ एकत्रित होता हैं और अपने देवता अरावन से एक दिन का विवाह करता हैं और अगले दिन फिर से वही जीवन जीने के लिए मजबूर हो जाता है.

1 2 3 4 5

Article Categories:
विशेष