ENG | HINDI

हिजड़ो की भी शादी होती हैं यहाँ!

kinnar

कथा के अनुसार महाभारत में एक बार अर्जुन ने द्रौपदी से विवाह की एक शर्त का उलन्घन्न किया था और युद्ध के समय पांडवों को जीत के लिए स्वेक्षिक बलि देनी की बात आई लेकिन पांचो भाइयों में से किसी एक की भी बलि युद्ध का रुख बदल सकती थी, इसलिए पांडवों को किसी अन्य राजकुमार की तलाश शुरू करनी पड़ी.

राजकुमार अरावन के पास जब यह प्रस्ताव गया तो वह सोच में पड़ गए क्योकि एक दिन के बाद उनकी होने वाली पत्नी विधवा हो जाएगी.

पांडवो की समस्या देखकर श्री कृष्ण ने अपना मोहिनी वाला रूप फिर से लेकर राजकुमार अरावन से विवाह किया और दुसरे दिन उनकी बलि के बाद उनकी पत्नी के रूप में विलाप किया.

4update

1 2 3 4 5

Article Categories:
विशेष