प्रकृति ने जब नर और मादा की रचना की थी तो इसका मुख्य उद्देश्य था संतान उत्पत्ति, लेकिन इस उभय लिंग में संतान उत्पत्ति के यह गुण नहीं पाए जाते हैं. कहा जाता हैं कि उभय लिंग में मर्द और औरत दोनों लिंग की शक्ति और गुण पाए जाते हैं इसलिए उनकी शादी नही होती हैं.
लेकिन दक्षिण भारत में तमिलनाडु के इक इलाके में हिन्दू धर्म के अनुसार एक ऐसे देवता हैं, जिनकी शादी साल में एक बार हिजड़ों से होती हैं.