केरला की ज़मीन – हरियाली की चादर ओढ़े हुए प्रकृतिक सौन्दर्य से लिपटा राज्य केरला जिसके सौन्दर्य की जितनी तारीफ़ करें उतनी कम ही लगती है.
केरला की ज़मीन हरे रंग से रंगी हुई – ऊपर नीला आसमान, नीचे हरीभरी धरती और झील का नीला नीला पानी दिल में एक सुकून भरता हैं.
आँखों की प्यास बढाता है और अपनी तरफ आने को मजबूर करता है.
आइए देखते है केरला की ज़मीन की कुछ बेहतरीन तस्वीर
1. सुबह-सुबह सूरज की लाली जब केरला की जमीं पर बिखरती है तो उसका नजार कुछ इस तरह दिखता है.
2. केरला जब त्योहार के रंग में लिपटा हुआ रहता हैं तो उसका दृश्य कुछ ऐसे सजा हुआ प्रतीत होता है.
3. कोहरे के बादल जमीं पर आते है तो केरला की हरीयाली का रूप कुछ इस तरह निखर हुआ लगता है.
4. बरखा की बूंदों की लड़ियाँ जब केरला की धरती पर उतरती है तो केरला का नजारा ऐसे लगता है मानो बरखा की बूंदों ने केरला का श्रृंगार कर दिया हो.
5. दूर दूर तक हरीयाली से लिपटी केरला की वादियाँ आँखों की तड़प और बढा देती है.
6. रंग-बिरंगे फूलों और हरी हरी प्रकृति से सजा झील का किनारा आँखों को ठंडक और ख़ुशी से भर देता है.
7. नीले नीले बादल से ढका समुद्र का नीला नीला पानी और किनारों से टकराती लहरे दूर दूर तक फैले सपनो की तरह मनमोहक लगती है.
8. पहाड़ों पर की जानेवाली बागबानी का या नज़ारा आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेगा.
9. पहाड़ो और जमीं पर सजे केरला की हरी हरी चादरें और उनके पीछे नीले नीले पहाड़ ऐसे लगता है जैसे किसी चित्रकार की कल्पना हैं.
10. केरला के गाँव में घुमने के लिए पानी पर तैरती नाव – ऐसी सैर और कही नहीं मिलेगी.
11. झीलों और जंगल के बीच घूमते खेलते बच्चे – ऐसी मौज कही और हो ही नहीं सकती.
12. आसमान में सुबह लाल पीला रंग बदलते बादल और धरती पर बिखरी हरी हरी खेती किसी स्वर्ग से कम नहीं लगती.
13. जंगल से घूमते फिरते चट्टानों की दीवारों से टकराकर नाचते झरने उसका दूध जैसा श्वेत पानी
14. जंगल के बीच बनी पत्थर की मूर्ति जैसे जंगल की कोई अनसुनी कहानी कहना चाहती है .
15. केरला की सुन्दर वादी के बीच खेती करते हुए किसान और उनका फसलों का रोपण करता हुआ यह नज़ारा अनोखा दिखता है.
16. कुदरत का वरदान है केरला का यह दृश्य – चट्टानों से निकलती झरनों की श्वेत धारा जो जमीं में उतरकर जंगल के पेड़ों के रंग से रंग जाती हैं.
17. खुले आसमान में धुप की किरण संग केरला की सड़के जो रंगों से शुरू होकर रंगों में जा मिलती है .
18. केले के पत्तों पर रखे केरला के स्वादिष्ट पकवान और व्यंजन जो कहीं और खाने को नहीं मिल सकते.
केरला की ज़मीन का यह अद्भूत दृश्य किसी स्वर्ग से कम नहीं. ऐसा सुंदर नजारा केरला की धरती के अलावा कही और देखने को नहीं मिल सकता.
केरला की धरती के इन नजारों को देखना है तो एक बार केरला की सैर जरुर करके आयें.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…