विरोध और बगावत की वजह से हमेशा चर्चा में बने रहने वाले नेता डॉक्टर कुमार विश्वास और अरविंद केजरीवाल की संपत्ति की बात की जाए तो अरविंद केजरीवाल कि संपत्ति कुमार विश्वास से काफी कम है.
सन् 2014 लोकसभा चुनाव के दरमियान जब दोनों की ओर से एफिडेविट दिए गए थे तो ये बात जाहिर हुई थी, कि एफिडेविट के अनुसार कुमार विश्वास के पास लगभग 3.8 करोड़ की संपत्ति है. जबकि अरविंद केजरीवाल के पास सिर्फ 2.1 करोड़ की ही संपत्ति है.
13 गुना ज्यादा है कमाई
कुमार विश्वास 26 लाख
केजरीवाल 2 लाख
एफिडेविट में केजरीवाल की इनकम 2,07,330 है. जबकि कुमार विश्वास की कमाई 26 लाख रुपए की है.
एफिडेविट के अनुसार कुमार विश्वास की कमाई केजरीवाल से लगभग 13 गुना अधिक होती है.
वहीं अगर इनकी पत्नियों की बात करें तो कुमार विश्वास की पत्नी की कमाई अरविंद केजरीवाल की पत्नी से कम है.
इसके अनुसार केजरीवाल की पत्नी की कमाई 11.8 लाख रुपए है. जबकि कुमार विश्वास की पत्नी की कमाई 10.5 लाख रुपए है.
अरविंद केजरीवाल
कैश – 26 हजार रुपए.
बैंक डिपोजिट एंड FD – 7.9 लाख रुपए
बॉन्ड और शेयर – 36 हजार रुपए.
ज्वेलरी 9.2 लाख रुपए.
कुमार विश्वास
कैश – 2.5 लाख रुपए.
बैंक डिपोजिट एंड FD – 11.9 लाख रुपए.
इंश्योरेंस 65 लाख रुपए.
ज्वेलरी – 26 लाख रुपए.
कुमार विश्वास के पास 2 कार है. जबकि केजरीवाल के पास एक भी कार नहीं है.
प्रॉपर्टी और पैसे के अलावा कुमार विश्वास अरविंद केजरीवाल पर कार के मामले में भी भारी हैं.
रिपोर्ट की मानें तो विश्वास के पास Toyota की इनोवा और Tata की आरिया कार है. जबकि केजरीवाल के पास वर्तमान में कोई भी कार नहीं है.
अरविंद केजरीवाल
नॉन एग्रीकल्चर लैंड – 92 लाख.
घर/मकान – 1 करोड़
कुमार विश्वास
एग्रीकल्चर लैंड – 32 लाख.
नॉन एग्रीकल्चर लैंड – 59 लाख.
घर/मकान – 1 करोड़
ये है कुमार विश्वास और अरविंद केजरीवाल की संपति – इस तरह एफिडेविट के अनुसार कुमार विश्वास संपत्ति के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से 13 गुना ज्यादा है.