ENG | HINDI

नौकरी बदलते रहोगे या काम भी करोगे?

promotion

इस का हल यही है कि एक जगह ज़रा आराम से काम कीजिये| जब करियर शुरू हो रहा हो तो पैसे से ज़्यादा काम सीखने की ज़रुरत होती है! अपनी एक छवि बनाइये, यह सिद्ध कीजिये कि आप सच में कमाल का काम करते हैं ताकि आपकी कंपनी ख़ुद ही आपको प्रमोशन भी दे और बेहतर सैलरी भी! वरना अगर आप काम में अच्छे हैं तो कुछ समय के बाद सारी दुनिया यह बात जान ही जायेगी और फिर आपको थोड़े से पैसों के लिए यहाँ वहाँ फुदकना नहीं पड़ेगा!

Corporate_long_term

एक लम्बे और सफ़ल करियर के लिए ज़रूरी है अच्छा काम और वो भी चुनिंदा कुछ ही कंपनियों के साथ वरना थोड़ी दूर तो उड़ेंगे, फिर आपके पंख इंडस्ट्री ख़ुद ही काट देगी!

इसलिए थोड़ा संभल के, थोड़े ठहराव का साथ काम कीजिये!

1 2 3 4