इस का हल यही है कि एक जगह ज़रा आराम से काम कीजिये| जब करियर शुरू हो रहा हो तो पैसे से ज़्यादा काम सीखने की ज़रुरत होती है! अपनी एक छवि बनाइये, यह सिद्ध कीजिये कि आप सच में कमाल का काम करते हैं ताकि आपकी कंपनी ख़ुद ही आपको प्रमोशन भी दे और बेहतर सैलरी भी! वरना अगर आप काम में अच्छे हैं तो कुछ समय के बाद सारी दुनिया यह बात जान ही जायेगी और फिर आपको थोड़े से पैसों के लिए यहाँ वहाँ फुदकना नहीं पड़ेगा!
एक लम्बे और सफ़ल करियर के लिए ज़रूरी है अच्छा काम और वो भी चुनिंदा कुछ ही कंपनियों के साथ वरना थोड़ी दूर तो उड़ेंगे, फिर आपके पंख इंडस्ट्री ख़ुद ही काट देगी!
इसलिए थोड़ा संभल के, थोड़े ठहराव का साथ काम कीजिये!