Categories: बॉलीवुड

कटरीना और आदित्य ने १२ घंटे तक बेडरूम सीन की शूटिंग की! शूटिंग या कुछ और?

हिंदी फिल्मों में बेडरूम सीन्स की मात्रा दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है|

ज़ाहिर सी बात है कि उनमें अभिनय करने वाले नायक-नायिका भी ऐसे सीन्स से पल्ला नहीं झाड़ रहे| वे जानते हैं कि जनता क्या चाहती है और वही सब मसाला दिखाने को तत्पर हैं|

पर कोई यह समझाए कि एक बेडरूम सीन को शूट करने के लिए १२ घंटे क्यों लगते हैं?

ऐसा क्या शूट करना होता है कि आधा दिन गुज़र जाए तब भी संतुष्टि न हो?

Katrina Kaif – Aditya Roy Kapoor – Bedroom Scene

हाँ कोई महिला कहे कि उसके पुरुष ने उसे संतुष्ट नहीं किया तो बात समझ आती है पर यह तो केवल शूटिंग है, दिखावे का सेक्स सीन, फिर इसमें इतना समय? हम्म्म्म

कमाल की बात देखिये कि आदित्य रॉय कपूर का टांका आजकल श्रद्धा कपूर से लगा हुआ है, ऐसा सुनने में आता है|

और उधर कटरीना, रणबीर कपूर की जीवन साथी बनने को उत्सुक हैं| अब कटरीना ने रणबीर के साथ किस सीन कर लिए, आदित्य के साथ किस और सेक्स सीन हो गए, बचीं तीसरी कपूर, यानि की श्रद्धा! तो क्या अब यह दोनों सुन्दर अभिनेत्रियां भी आपस में कोई समलैंगिक फिल्म कर दर्शकों को रिझाने का प्रयास करेंगी?

अरे ज़्यादा उत्तेजित मत हो जाइए, हम तो सिर्फ ऐसा सोच रहे हैं!

कई साल पहले शबाना आज़मी और नंदिता दास ने एक फिल्म में किस करके तापमान बढ़ा दिया था, लेकिन वो एक आर्ट फिल्म थी. कटरीना और श्रद्धा अगर साथ में आयें तो बात ही कुछ और होगी!

खैर, यह तो सपनों की बात है| हक़ीक़त यह है कि फिलहाल आदित्य और कटरीना ने इतना लम्बा बेडरूम सीन अभिषेक कपूर द्धारा निर्देशित उनकी अगली फिल्म फ़ितूर के लिए दिया!

Rekha, Katrina Kaif, Aditya Roy Kapoor and Director Abhishek Kapoor

सुनने में आया कि निर्देशक अभिषेक ही असंतुष्ट से थे, तभी वो कलाकारों से शूट करवाते गए| काश इन दोनों कलाकारों की बेडरूम की केमिस्ट्री अच्छी होती तो इतना वक़्त नहीं लगता| शायद रणबीर को ज़रुरत है अपनी गर्लफ्रेंड पर काम करने की या शायद अपने दोस्त आदित्य को ही कुछ सलाह मश्वरा दे दें!

अब तो बस देखना यह है कि फिल्म में ये १२ घंटे की जद्दोजेहद से फिल्माया गया सीन दर्शकों को बाँधने में कितना सफल हो पाता है|

इंतज़ार कीजियेगा!

 

Youngisthan

Share
Published by
Youngisthan

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago