राजनीति

कश्मीर घाटी के अलगावादी अब आतंक के साये में !

जो अलगावादी कल तक कश्मीर घाटी में सरकार के खिलाफ बंद और प्रदर्शन करते थे, अब वहां उनके खिलाफ भी आवाजे उठनी शुरू हो गई हैं.

पिछले दिनों घाटी के टूर-टैक्सी आपरेटरों ने दो स्थानों पर अलगावादियों के खिलाफ प्रदर्शन किए.

अलगाववादी नेता इन टूर-टैक्सी आपरेटरों को बंद के लिए मनाने और समझाने में जुटे हैं लेकिन उन पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है.

घाटी में हड़ताल और बंद को 100 दिन से अधिक हो चुके हैं. ऐसे में मजदूरी या प्राइवेट नौकरी करने वाले लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. लोगों को अब समझ में आने लगा है कि इन अलगाववादियों के कारण ही उनका धंधा चौपट हो रहा है. बंद के विरोध में कश्मीर के टैक्सी आपरेटरों की भड़ास अब अलगाववादियों पर निकल रही है. ये अलगावादियों के खिलाफ धरने प्रदर्शन कर रहे हैं.

अलगाववादी टैक्सी आपरेटरों को बंद से हुए नुकसान की भरपाई का भरोसा देकर शांत करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वे उनकी सुनने को तैयार नहीं है.

दरअसल, बदं के कारण घाटी में पर्यटकों का आना-जाना बंद है. ऐसे में टैक्सी चालकों के लिए घर चलाना तो दूर बैंक की किस्त भरना दूभर हो रहा है. क्योंकि अधिकांश टैक्सी मालिकों ने बैंक से पैसा लेकर टैक्सी ली थी और हर महीने उन्हें किस्त की रकम जमा कराना होता है. लेकिन वे पिछले तीन महीने से वे बैंक का किस्त नहीं भर पाए हैं.

अलगाववादी लोगों को समझा रहे हैं कि सरकार जल्द उनके सामने झुकेगी और उनसे बातचीत करेगी. तब वे सरकार से इस तीन महीने के दौरान हुए लोगों के नुकसान की भरपाई की शर्त रखेंगे. लेकिन कर्जे और बेरोजगारी से बेहाल टैक्सी आपरेटरों जान रहे हैं कि इस बार सरकार अलगाववादियों को जरा भी अहमियत नहीं दे रही है. ऐसे में वह अलगाववादी नेताओं के आगे न तो झुकेगी और न ही उनकी किसी बात को मानेगी.

अलगावादी बंद को लेकर भले ही कुछ भी दावे करे लेकिन घाटी में अब जनता उनकी बात को सुनने के लिए तैयार नहीं है. बाहर से घाटी की सारी दुकाने भले ही बंद दिखती हों, लेकिन हकीकत यह है कि पिछले दरवाजे से सारी खरीद-फरोख्त हो रही है.

लेकिन कश्मीर में सामान्य होते हालात और लोगों का बंद के हुक्म की नाफरमानी अलगाववादियों को रास नहीं आ रही हैं. हताश अलगाववादी अब घाटी के उन लोगों पर हमले कर रहे हैं जो उनके बंद का समर्थन नहीं कर रहे हैं.

श्रीनगर-बारामुला राजमार्ग पर 10 अक्टूबर को अलगाववादियों के इशारे पर नकाबपोश युवकों ने दो सूमो टैक्सियों को आग लगा दी और उनके चालकों व यात्रियों के साथ भी मारपीट की.

बंद के घटते प्रभाव से अलगाववादियों और आतंकी संगठनों के समर्थक हताश हैं. वह कुछ दिनों से लगातार बंद को जबरन प्रभावी बनाने के लिए आम लोगों को निशाना बना रहे हैं.

बीते कुछ दिनों से अलगाववादियों का बंद सिर्फ दुकानों, शिक्षण संस्थानों व सार्वजनिक वाहनों तक ही सीमित होता जा रहा है. निजी वाहन सड़कों पर लगातार बढ़ रहे हैं. सामान्य जनजीवन भी धीरे धीरे पटरी पर लौट रहा है.

अलगाववादी नेता अब बंद का ऐलान वापस लेने का मौका तलाश रहे हैं, लेकिन सरकार उन्हें कोई मौका ही नहीं दे रही है. ऐसे में अलगावादी के पास बंद की मियाद बढ़ाते रहने के अलावा कोई चारा नहीं है.

Vivek Tyagi

Share
Published by
Vivek Tyagi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago