काशी विश्वनाथ ना सिर्फ सबसे प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग है बल्कि हिन्दू मतावलम्बियों के लिए सबसे अधिक मान्यता प्राप्त मंदिर है. इस्लाम में जिस तरह काबा है वैसे ही हिन्दू धर्म में काशी है.
यहाँ के शिवमंदिर में स्थापित ज्योतिर्लिंग को विश्वनाथ और विश्वेश्वर भी कहते है. विश्वेश्वर के आस पास पांच और तीर्थ है. जिनके नाम है दशाश्वेमघ, लोलार्ककुण्ड, बिन्दुमाधव, केशव और मणिकर्णिका.