करवा चौथ श्रृंगार – करवा चौथ ही वो खास दिन होता है जिसका महिलाएं पूरे साल भर बेसब्री से इंतज़ार करती हैं.
अपने पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं न सिर्फ इस दिन व्रत रखती हैं बल्कि इस दिन वो सोलह श्रृंगार भी करती हैं.
हर शादीशुदा महिला चाहती है कि वो करवा चौथ के दिन इतनी स्पेशल दिखे कि उसका पति उसकी खूबसूरती को बस निहारते ही रह जाएं.
आइए हम आपको बताते हैं करवा चौथ श्रृंगार के लिए कुछ खास टिप्स, जिससे आप करवा चौथ के दिन खुद को खास लुक देकर सबसे स्पेशल नज़र आ सकती हैं.
करवा चौथ श्रृंगार –
1 – खुद के लिए चुनें स्पेशल ड्रेस
करवा चौथ के व्रत वाले दिन महिलाएं ब्राइडल लुक में दिखाई देती हैं. इस बेहद ही खास दिन सबसे अलग और बेहतर नज़र आने के लिए सबसे ज़रूरी है कि आप एक स्पेशल ड्रेस चुनें.
मौका बेहद खास है इसलिए ड्रेस खरीदते वक्त ये देख लें कि आपकी ड्रेस का रंग, डिज़ाइन और वर्क सबकुछ एकदम लेटेस्ट हो. वैसे साड़ी और लहंगे जैसे पारंपरिक परिधान तो हर मौके के लिए बेस्ट ही माने जाते हैं.
अगर आप रफ और टफ लुक चाहती हैं तो शेरवानी टाइप कुर्ता, स्ट्रेट कट पैंट के साथ पहन सकती हैं और अगर आप बिल्कुल ही वेस्टर्न लुक चाहती हैं तो फिर गाउन आपके लिए बेस्ट रहेगा.
2 – खुद को दे स्पेशल लुक
जाहिर है करवा चौथ श्रृंगार खास मौका है तो ऐसे में आपका लुक भी खास ही होना चाहिए. इसके लिए आप अपनी पंसद और पर्सनालिटी के हिसाब से खुद को एक स्पेशल लुक दे सकती हैं.
अगर आपको विंटेज लुक पसंद है तो फिर 60-70 के दशक की अभिनेत्रियों की तरह आंखों पर लंबा लाइनर, गोल बड़ी बिंदी और बालों में बडा सा जूड़ा लगाकर खुद को यह खास लुक दे सकती हैं.
अगर आपको ट्रेडिशनल लुक पंसद है तो आप अपने हाथों में मेहंदी, चेहरे पर हेवी मेकअप के साथ-साथ गोल बिंदी, छोटी-छोटी बिंदिया व नग और चोटी को गजरे से सजाकर यह लुक पा सकती हैं. अगर आप सादगी पसंद करती हैं तो फिर वेस्टर्न आउट फिट कैरी कर सकती हैं.
3 – चेहरे को इस तरह से निखारें
बिजी शेड्यूलस और ऑफिस में ज्यादा काम करने की वजह से थकान हो जाती है और थकान का असर सीधे आपकी त्वचा को प्रभावित करता है. इसलिए इस खास मौके पर खास दिखने के लिए जरूरी है कि आप खुद को फ्रेश बनाएं रखने के लिए कुछ टिप्स आज़माएं.
बालों की चमक बढ़ाने के लिए आप बालों को कलर कर सकती हैं या फिर बालों को एक खास कट दे सकती हैं. अगर आंखों के आस-पास काले घेरे नज़र आ रहे हैं तो फिर इसके लिए खीरे के स्लाइस को आंखों पर रखें इससे आंखों को आराम मिलेगा. इसके साथ ही त्वचा को निखारने के लिए हल्दी, चंदन और बेसन का उबटन लगाएं.
लेकिन अगर आपके पास इन उपायों को इस्तेमाल करने के लिए ज्यादा समय नहीं है तो आप पार्लर जाकर अपनी त्वचा और बालों को एक नया लुक दे सकती हैं.
4 – मेकअप हो कुछ ऐसा
करवा चौथ पर आप कितना भी हेवी मेकअप या बेहतरीन ज्वेलरी कैरी कर लें, लेकिन अगर आपकी त्वचा पर ग्लो नहीं होगा तो मज़ा किरकिरा हो सकता है.
इसलिए पार्लर जाकर आप अपने स्किन के मुताबिक अच्छा सा फेशियल करवाएं और मेकअप भी उसी के मुताबिक हो. अगर आप नैचुरल लुक चाहती हैं तो पिंक मेकअप ट्राई करें.
आपकी नज़रों से उनकी नज़र न हटे इसके लिए मेकअप में आंखों के मेकअप का भी खास ख्याल रखें. इस खास मौके पर आप अपने मेकअप में गोल्ड, सिल्वर या ब्रॉन्ज रंग की आईशेडो, ब्लशर और लिप्स्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं.
5 – हेयल स्टाइल बदल देगा लुक
चेहरे का लुक पूरी तरह से चेंज करने के लिए हेयर स्टाइल का भी बड़ा रोल होता है. अगर आप बालों को कुछ अलग स्टाइल देना चाहती हैं, तो अपने चेहरे के मुताबित बालों को कर्ली, स्ट्रेट, मैसी लुक और मैसी बन जैसे स्टाइल दे सकती हैं. आप अपनी ड्रेस और लुक के मुताबिक बालों को स्टाइल करके एक खास और कंप्लीट लुक पा सकती हैं.
ये है करवा चौथ श्रृंगार – बहरहाल करवा चौथ एक ऐसा खास मौका है, जब महिलाएं जमकर शॉपिंग करती हैं और सोलह श्रृंगार करके सजती- संवरती हैं. लेकिन अगर आप खुद को बिल्कुल की खास लुक देना चाहती हैं तो इन बातों पर गौर ज़रूर कीजिए. यकीन मानिए ये करवा चौथ आपके लिए यादगार साबित हो सकता है.
भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…
मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…
भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…
साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…
कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…
राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…