लगता है इन दिनों बॉलीवुड में तलाक की लहर चल पड़ी है…
तभी तो बॉलीवुड की कई मशहूर जोड़ियों के तलाक के बाद अब एक और मशहूर जोड़ी का तलाक हो गया है.
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर और बिज़नेसमैन संजय कपूर की. जी हां तलाक के लिए करीब तीन साल लंबी चली कानूनी लड़ाई को अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने जीत लिया है. कोर्ट ने करिश्मा और संजय के अलग होने के फैसले पर मुहर लगा दी.
कोर्ट के फैसले के बाद करिश्मा और संजय की शादी के रिश्ते का दी एंड हो गया है. तलाक के लिए करिश्मा ने साल 2014 में कोर्ट में अर्ज़ी दी थी.
इन तीन सालों में इस मामले में कई मोड़ भी आए.
करिश्मा को मिली बच्चों की कस्टडी
करिश्मा और संजय के तलाक का मामला बच्चों की कस्टडी को लेकर अटक रहा था.
लेकिन अब कोर्ट के फैसले के बाद दोनों बच्चे समायरा और कियान की कस्टडी करिश्मा को सौंप दी गई है. यानि दोनों बच्चे अब करिश्मा के साथ रहेंगे. हालांकि संजय साल में दो से तीन महीने का वक्त अपने बच्चों के साथ बिता सकते हैं. तलाक के बाद संजय की ओर से 10 करोड़ रुपये बच्चों के हिस्से में आएं हैं जबकि करिश्मा के हिस्से में आया है मुंबई का वो बंगला जिसमें करिश्मा रहती हैं. साथ ही शादी के समय संजय के परिवार की तरफ से मिले गहने को रखने का अधिकार भी करिश्मा को मिला है. इसके अलावा संजय को बच्चों की पढ़ाई और बाकी के खर्च उठाने होंगे.
करिश्मा और संजय ने लगाए थे एक-दूसरे पर आरोप
तलाक के मामले पर कोई फैसला आ पाता इससे पहले ही संजय और करिश्मा ने एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की झड़ी लगा दी थी.
संजय ने आरोप लगाया था कि करिश्मा ने सिर्फ पैसों के लिए उनसे शादी की और उनसे पैसे ऐेंठने के लिए बच्चों का इस्तेमाल कर रही हैं. इसके जवाब में करिश्मा के पिता रणधीर कपूर ने उन्हे थर्ड क्लास मैन कहा था. करिश्मा ने भी संजय और अपनी सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था. इसके अलावा करिश्मा ने संजय कपूर पर किसी और महिला के साथ रहने का आरोप लगाया था.
लेकिन अब करिश्मा ने संजय पर लगाए सभी आरोपों को वापस ले लिया है.
2010 में छोड़ दिया था संजय का घर
करिश्मा कपूर ने साल 2003 में संजय कपूर से शादी की थी. धीरे-धीरे उनके रिश्ते में कड़वाहट आने लगी. करिश्मा और संजय के रिश्तों में खटास इस कदर बढ़ गई कि 2010 में करिश्मा संजय का घर छोड़कर मुंबई आ गईं. हालांकि शुरूआत में इस जोड़े ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख़ किया. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हे आपस में मामले को सुलझाने की सलाह दी थी. इस पूरे मामले में करिश्मा की बहन करीना ने उनका पूरा साथ दिया.
करिश्मा और संजय के तलाक से पहले ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने भी अपने कई साल पुराने रिश्ते को खत्म कर दिया था. और अभी हाल ही में फरहान खान अपनी पत्नी अनुधा से अलग हुए हैं.
सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…
दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…
दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…
दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…
निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…
निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…