आज बॉलीवुड की दो सगी बहने भी कभी एक दूसरे की जानी दुश्मन हुआ करती थी।
जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना।
एक दूसरे के साथ हर वक्त खड़ी होने वाली करीना और करिश्मा के जिंदगी में एक ऐसा मुकाम भी आया था जब एक इंसान के लिए वो आमने-सामने खड़ी हो गई थीं।
हालात तो इस कदर था कि करीना और करिश्मा एक दुसरे से बात तक करना नहीं चाहती थी.
चलिए करीना और करिश्मा का सस्पेंस को खत्म करते हैं और आप को बताते हैं कि जब करिश्मा मिसेज जूनियर बच्चन बनने के सपने सजा रहीं थी तब ही छोटी बहन करीना कपूर को अभिषेक के साथ रिफ्यूजी के लिए कास्ट कर दिया गया था।
दरअसल करीना के पास उस वक्त दो फिल्मों के ऑफर थे – रिफ्यूजी और कहो ना प्यार है।
छोटी बहन का अभिषेक के साथ यूं लॉंच होना करिश्मा को रास नही आया और उन्होंने बेबो से साफ कह दिया कि वो ऋतिक की फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करें। खबरों की माने तो करिश्मा, करीना के जगह खुद अभिषेक के साथ उनकी पहली डेब्यू फिल्म करें। लेकिन करिश्मा के इस प्लान पर उन्ही की मम्मी बबीता ने पानी फेर दिया। दरअसल जब बबीता को पता चला कि करीना के पास अभिषेक और ऋतिक दोनों की फिल्म के ऑफर हैं तो उन्होंने शंहशाह के बेटे के साथ अपनी बेटी को फिल्म करने की सलाह दी।
बस फिर क्या था – करीना ने अपनी माँ की बात मान कर अभिषेक के साथ रिफ्यूजी करने के लिए हां कर दी।
और इसी वजह से करीना और करिश्मा के बीच तकरार हो गई थी।
हालांकि बाद में अभिषेक और करिश्मा के रिश्ते को मुकाम नही मिल पाया और दोनों की सगाई टूट गई. आलम ये है कि हमेशा एक दूसरे के साथ रहने की कसम खाने वाला ये जोड़ा आज एक दूसरे से नजर चुराता हुआ नजर आता है।