अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसानेवाले स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा आज कामयाबी के जिस मुकाम पर पहुंचे हैं इसके लिए उन्हें काफी मेहनत और मशक्कत करनी पड़ी है.
अपनी मेहनत और काबिलियत की बदौलत ही कपिल शर्मा आज टेलीविजन के सबसे महंगे कलाकार बन गए हैं. कपिल शर्मा अपने शो के जरिए जितना कमाते हैं शायद ही टीवी का कोई सितारा होगा जो कमाई के मामले में इनकी बराबरी कर सके.
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि द कपिल शर्मा शो की स्टार कास्ट की कमाई का लेखा-जोखा.
कपिल शर्मा शो की स्टार कास्ट की कमाई –
शो से हर महीने 9 करोड़ कमाते हैं कपिल
खबरों के मुताबिक कपिल शर्मा ने हाल ही में सोनी चैनल के साथ एक नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. इस कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक ये शो दिसंबर 2017 तक चलेगा और इसके लिए कपिल शर्मा को 110 करोड़ रूपये ऑफर किए गए हैं.
इस मोटी रकम के इस हिसाब से कपिल शर्मा हर महीने केवल इस शो से करीब 9 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं.
हालांकि इससे पहले ऐसी खबरें थी कि कपिल अपने शो के एक एपिसोड से करीब 60 से 80 लाख रुपये कमा लेते थे. लेकिन इसकी कामयाबी से शो के मेकर्स काफी खुश हैं इसलिए उन्होंने इस नए कॉन्ट्रैक्ट में उनकी फीस भी बढ़ा दी है.
आपको बता दें कि द कपिल शर्मा शो की वजह से सोनी की टीआरपी में शानदार इजाफा हुआ है और इसका श्रेय सिर्फ कपिल को ही नहीं बल्कि उनकी पूरी टीम को भी जाता है.
सिर्फ कपिल ही नहीं बल्कि कपिल शर्मा शो की स्टार कास्ट की कमाई भी मोती है.
ये रही कपिल शर्मा शो की स्टार कास्ट की कमाई
सुनील ग्रोवर
इस शो में डॉक्टर गुलाटी के साथ और भी कई किरदार निभानेवाले सुनील ग्रोवर को हर एपिसोड के लिए 10-12 लाख रूपये मिलते हैं यानी शो के जरिए महीने भर में सुनील ग्रोवर 80 लाख से 1 करोड़ रुपये कमा लेते हैं.
नवजोत सिंह सिद्धु
इस शो में जज की कुर्सी पर बैठनेवाले नवजोत सिंह सिद्धु भी कमाई के मामले में पीछे नहीं है. जज की भूमिका निभाने के लिए उन्हें हर एपिसोड में 8 से 10 लाख रुपये मिलते हैं.
सुमोना चक्रवर्ती
द कपिल शर्मा शो में सरला का किरदार में लोगों को हंसानेवाली सुमोना को हर एपिसोड के लिए करीब 6 से 7 लाख रुपये दिए जाते हैं.
किकू शारदा
इस शो में संतोष और नर्स की भूमिका निभानेवाले किकू शारदा को हर एपिसोड के लिए करीब 5 से 7 लाख रुपये बतौर मेहनताना दिया जाता है.
अली असगर
शो में कपिल की नानी बनकर लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट करनेवाले अली असगर को हर एपिसोड के लिए 5 से 7 लाख रुपये मिलता है.
चंदन प्रभाकर
शो में चंदू चायवाला का किरदार निभानेवाले चंदन प्रभाकर को हर एपिसोड के लिए 4 से 6 लाख रुपये बतौर मेहनताना दिए जाते हैं.
ये है कपिल शर्मा शो के स्टार कास्ट की कमाई – गौरतलब है कि कपिल के इस शो से ना सिर्फ कपिल की मोटी तगड़ी कमाई हो रही है बल्कि उनकी टीम के बाकी सदस्यों की भी गाड़ी कमाई के मामले में टीवी के दूसरे स्टार्स से आगे निकल गए हैं.