कुछ लोग काम करके घर लौट रहे थे तो कुछ शादी में शामिल होने अपनों के पास जा रहे थे लेकिन तक़दीर कोई कुछ और ही मंजूर था.
कानपुर पर हुआ रेल हादसा वाकई दर्दनाक रहा है.
भारत तरक्की तो कर रहा है लेकिन वह रेल हादसे नहीं रोक पाया है. इंदौर-पटना एक्सप्रेस रेल के हादसे में अभी तक कुछ 130 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. परिवार के परिवार खत्म हो चुके हैं और छोटे-छोटे मासूम बच्चे अनाथ हो गये हैं.
तो इस कानपुर रेल हादसे की तस्वीरें इतनी भयानक हैं कि आप देखकर समझ सकते हैं कि यह हादसा कितना दर्दनाक रहा होगा-
कानपुर रेल हादसे की तस्वीरें –
1. इंदौर-पटना एक्सप्रेस रेल के 14 डिब्बे पटरी से उतरे और इसीलिए मरने वालों की संख्या इतनी अधिक हैं. हादसा इतना खतरनाक था कि एसी कोच के साथ स्लीपर कोच एक दूसरे के अन्दर तक चले गये थे.
2. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पटरी के साथ किसी ने छेड़छाड़ की थी. ड्राइवर ने हादसे से पहले ही बताया था कि पटरी में कुछ गड़बड़ है लेकिन अधिकारीयों ने ड्राइवर को आदेश दिया था कि वह बस कानपुर पहुँच जाए.
3. हादसा इतना दर्दनाक वैसे आपातकाल ब्रेक लगाने से भी हुआ है. ड्राइवर को जब लगा था कि अब स्थिति हाथ से बाहर है तो उसने आपातकाल ब्रेक लगाई जिसके कारण डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर आ गये थे.
4. यह हादसा इतना भयानक था कि बचाव कार्य करने वाले भी समझ नहीं पा रहे थे कि कहाँ से कार्य की शुरूआत की जाये.
5. बताया यह भी जा रहा है कि हादसे के एक घंटे तक कोई भी बचाव कार्य करने वाली टीम यहाँ नहीं पहुंची थी जिसके कारण मरने वालों की संख्या अधिक हो गयी है.
6. बीजेपी के कई नेताओं ने जहाँ इस हादसे के पीछे साजिश बताई है तो वहीँ कांग्रेस पार्टी इस हादसे को बीजेपी की नाकामी बता रही हैं.
7. हादसे में घायलों को 500 और 1000 के पुराने नोट कुछ अनजान लोग बाँट रहे थे और इसके कारण शक है कि किसी ने नोट बंदी के प्रधानमंत्री के फैसले का इस तरह से विरोध किया है. असामाजिक तत्वों ने हादसे को अंजाम दिया है इसमें जाँच शुरू हो चुकी है.
8. घटना स्थल पर मौजूद लोग बता रहे थे कि कुछ लोगों को बाहर निकालने के लिए उनके शरीर के टुकड़े भी करने पड़े थे. हादसा इतना दर्दनाक था कि लाशों को देख पुलिस की आँखों में आंसू आ गये थे.
9. कानपुर रेल हादसे की तस्वीरें जिनको देख आप समझ सकते हैं कि यह हादसा शायद पिछले कुछ सालों का सबसे खतरनाक हादसा रहा है. जांच एजेंसियों को आगे भी इस तरह के हादसे होने का शक है.
10. यह एक तस्वीर बहुत कुछ बोल रही है और इसके बाद शायद लिखने को कुछ भी बाकी नहीं रह जाता है.
ये है कानपुर रेल हादसे की तस्वीरें जिन्हें आप देख नहीं पायेगे. आने वाले समय में इस तरह के हादसे कैसे रोके जाए, इस विषय पर सरकार को कठोर से कठोर निर्णय लेने चाहिए. यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान अब मोदी सरकार को जरुर रखना होगा अन्यथा उनमें और औरों में कोई अंतर नहीं माना जायेगा.
जब लड़की सोचती है काश वह लड़का होती - आज के इस आधुनिक समय में…
अरबपतियों की बेटियों की लाइफ स्टाइल - अरबपतियों की बेटियां अपने ग्लैमयस लाइफ स्टाइल के…
लाजवाब स्ट्रीट फूड्स - जायकेदार व चटपटा खाना खाना और सैर-सपाटा करना भला किसे पसंद…
भारत के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस - बस गर्मी की छुट्टियाँ आते ही लोगों का घूमने-फिरने…
विदेशों में पढ़ाई करने के मामले में चीन का नाम भी टॉप देशों में आता…
सितारे जो पड़ोसियों के लिए बने मुसीबत - बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो…