कुछ लोग काम करके घर लौट रहे थे तो कुछ शादी में शामिल होने अपनों के पास जा रहे थे लेकिन तक़दीर कोई कुछ और ही मंजूर था.
कानपुर पर हुआ रेल हादसा वाकई दर्दनाक रहा है.
भारत तरक्की तो कर रहा है लेकिन वह रेल हादसे नहीं रोक पाया है. इंदौर-पटना एक्सप्रेस रेल के हादसे में अभी तक कुछ 130 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. परिवार के परिवार खत्म हो चुके हैं और छोटे-छोटे मासूम बच्चे अनाथ हो गये हैं.
तो इस कानपुर रेल हादसे की तस्वीरें इतनी भयानक हैं कि आप देखकर समझ सकते हैं कि यह हादसा कितना दर्दनाक रहा होगा-
कानपुर रेल हादसे की तस्वीरें –
1. इंदौर-पटना एक्सप्रेस रेल के 14 डिब्बे पटरी से उतरे और इसीलिए मरने वालों की संख्या इतनी अधिक हैं. हादसा इतना खतरनाक था कि एसी कोच के साथ स्लीपर कोच एक दूसरे के अन्दर तक चले गये थे.