कंगना रानावत – भारत में लड़की के पैदा होने पर बहुत कम घरो में ही ख़ुशी मनाई जाती है.
ऐसे ही फ़िल्म दुनिया में राज करने वाली एक अदाकारा जिनके पैदा होने से उनके परिवार वालो को कोई खुशी नहीं हुई थी.
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगन रानावत ने अपने एक इंटरव्यू में अपने दिल की बात कही और बताया कि उनकी लड़की होने पर उनके घरवाले बेहद दुखी थे. कंगना के घरवाले नहीं चाहते थे कि उनके घर दूसरी लड़की हो.
वह अपने परिवार की ‘अनचाही संतान’ थीं
कंगना रानावत के पिता ने भी इस पर सहमति जताई है.
कंगना रानावत के पिता ने कहा कि कंगना के जन्म पर उनके घर में किसी को खुशी नहीं हई थी.
हिमाचल प्रदेश में रहने वाले अमरदीप ने बताया, ‘जब कंगना का जन्म हुआ था, तब हमारे गांव में लड़कियों के जन्म को लेकर लोगों की सोच काफी पिछड़ी हुई थी. उस वक्त उनके जन्म पर जश्न का नहीं, बल्कि मातम का माहौल होता था.
कंगना रानावत ने अपनी सफलता से सबको गलत साबित कर दिया.
उसने अपनी बड़ी बहन के सामने इस बात की पुष्टि की थी. कामयाबी की ऊंचाई पर पहुँच चुकी कंगन ने अपने घर में ही नहीं अपने कैरीयर में भी बहुत कुछ सहा है.
आज कंगना रानावत ने खुद के दम पर फ़िल्म इंडस्ट्री में खुद को एक अच्छी अदाकारा के रूप में स्थापित कर लिया है.
लेकिन आज भी अपनी अनचाही संतान के बारे में सोच कर कही न कही दुखी हैं.