कमाठीपुरा मुंबई का प्रसिद्द और भारत के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया में से एक है. 1795 के करीब ये इलाका अस्तित्व में आया था. पहले इसका नाम लाल बाज़ार था.
बाद में तेलंगाना की तरफ से आने वाले काम करने वाले मजदूर जिन्हें कमाठी कहा जाता था के इस इलाके में बस जाने की वजह से इस स्थान को अपना वर्तमान नाम कमाठीपुरा मिला.