मुंबई देश की औद्योगिक राजधानी है.
यहाँ बड़े छोटे हर तरह के व्यापर फलते फूलते है. बंदरगाह होने की वजह से मुंबई पुराने समय से ही व्यापार का एक मुख्य केंद्र रहा है.
व्यापार का केंद्र होने की वजह से देश विदेश से बहुत से लोग यहाँ आते जाते रहते थे. जैसा कि हम जानते है कि हर व्यक्ति की कुछ ज़रूरतें होती है कुछ मस्ती मज़ा करने की इच्छा होती है.
इसलिए पुराने समय से ही मुंबई में समुद्र के आसपास देह व्यापर फलने फूलने लगा था.