कबड्डी वर्ल्ड कप बड़े जोश और जुनून के साथ भारत में चल रहा है.
कबड्डी प्रो-लीग के कारण इस कबड्डी वर्ल्ड कप में भरतीय टीम काफी बेहतर नजर आ रही है. वैसे अपना पहला मैच जरुर भारत हारा है लेकिन अब दूसरे मैच के बाद से टीम काफी अच्छा खेल रही है.
तो आइये हम बताते हैं कि आखिर क्यों भारतीय टीम कबड्डी का कबड्डी वर्ल्ड कप 2016 जीतने में कामयाब हो सकती है-
कबड्डी वर्ल्ड कप 2016 –
1. अटैक अच्छा कर रही है टीम
टीम इण्डिया इस समय अटैक अच्छा कर रही है. गेम के शुरुआत से ही सेविंग नहीं बल्कि विपक्षी टीम को दवाब में डालनी की नीति पर काम हो रहा है. इसी बात से आस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम बड़े अंतर से जीतने में कामयाब हुई थी.
2. टीम में आलराउंडर काफी हैं
भारतीय टीम की कामयाबी के पीछे जो मुख्य बात है वह यह भी है कि इस समय टीम में आलराउंडर काफी हैं और वह हमला भी करते हैं व बचाव में भी रहते हैं. इस वजह से टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
3. रेडर्स में है दम
कबड्डी का खेल वही टीम जीत सकती है जिसके पास अच्छे रेड करने वाले खिलाड़ी हैं. भारत बेशक पहला मैच हारा लेकिन टीम के खिलाडियों ने रेड अच्छी की थी. इसी तरह से दूसरे मैच में तो रेड करने वाले खिलाडियों ने कमाल ही कर दिया था. टीम इंडिया अगर वर्ल्ड कप जीतना चाहती है तो उसके पास अच्छे रेडर्स होने जरुरी हैं.
4. विपक्षी टीम को आल आउट करने पर नजर
इस बार वही टीम कबड्डी का विश्व कप अपने नाम करेगी जो सामने वाली टीम को आल आउट करने का दम रखती है. भारत के खिलाड़ी जानते हैं कि आल आउट करने पर कितने अंक मिलते हैं.
5. जबरदस्त टैकल कर रही है टीम
जब सामने से विरोधी टीम का खिलाड़ी पाले में आता है तो उसको रोकने के लिए टैकल करना काफी जरुरी होता है. तो अभी तक तो टीम इण्डिया टैकल करने में कामयाब होती नजर आ रही है. पीछे से पैर पकड़कर रोकना ही एक कला है. यदि टीम इंडिया इसको अंत तक लागू कर पाती है तो वर्ल्ड कप इन्हीं का होगा.
6. टीम में एक से एक खिलाड़ी
प्रो-कबड्डी लीग का भारत में होने से एक फायदा यह हुआ है कि टीम के पास अभी एक से खिलाड़ी हैं. भारत से बेहतरीन खिलाड़ियों को खोजकर टीम बनाई गयी है. टीम में एक से एक हरफनमौला खिलाड़ी हैं और यही टीम की जान हैं.
तो इन 6 कारणों की वजह से लग रहा है कि शायद साल 2016 का कबड्डी वर्ल्ड कप टीम इंडिया जीतने में कामयाब हो सकती है.
अभी टीम के मनोबल को बढ़ाने के लिए बस थोड़े अधिक दर्शकों की आवश्यकता है और उम्मीद है जल्द अधिक से अधिक लोग कबड्डी एन्जॉय करने आने लगेंगे.
मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…
अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…
ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…
करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…
March 2020 horoscope: मार्च 2020 की शुरुआत होने वाली है और हर कोई जानना चाहता…
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…