कबड्डी वर्ल्ड कप बड़े जोश और जुनून के साथ भारत में चल रहा है.
कबड्डी प्रो-लीग के कारण इस कबड्डी वर्ल्ड कप में भरतीय टीम काफी बेहतर नजर आ रही है. वैसे अपना पहला मैच जरुर भारत हारा है लेकिन अब दूसरे मैच के बाद से टीम काफी अच्छा खेल रही है.
तो आइये हम बताते हैं कि आखिर क्यों भारतीय टीम कबड्डी का कबड्डी वर्ल्ड कप 2016 जीतने में कामयाब हो सकती है-
कबड्डी वर्ल्ड कप 2016 –
1. अटैक अच्छा कर रही है टीम
टीम इण्डिया इस समय अटैक अच्छा कर रही है. गेम के शुरुआत से ही सेविंग नहीं बल्कि विपक्षी टीम को दवाब में डालनी की नीति पर काम हो रहा है. इसी बात से आस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम बड़े अंतर से जीतने में कामयाब हुई थी.