कैरियर

इन 10 जॉब्स में महिलाओं को मिलती है तगड़ी सैलरी

महिलाओं को अच्छी सैलरी – वैसे तो अब महिलाएं हर क्षेत्र में अपना करियर बना रही हैं लेकिन एक्‍स्‍पर्ट्स की मानें तो कुछ फील्‍ड ऐसी हैं जहां पांच से आठ साल के एक्‍सपीरियंस के बाद महिलाओं को मोटी सैलरी मिलती है।

तो चलिए जानते हैं कि किस फील्‍ड में महिलाओं को अच्छी सैलरी मिलती है जहाँ उन्हें अपना करियर बनाना चाहिए।

महिलाओं को अच्छी सैलरी –

1 – फिजि‍शियन असिस्‍टेंट

लाइसेंस प्राप्‍त मेडिकल प्रोफेशनल्‍स खुद अपना क्‍लीनिक, डॉक्‍टर का ऑफिस या नर्सिंग होम खोल सकती हैं। इस फील्‍ड में काम करने वाली महिलाओं की औसत सैलरी 64 लाख रुपए होती है।

2 – स्‍ट्रैटिजी मैनेजर

हर एक कंपनी के कुछ निर्धारित लक्ष्‍य होते हैं और उन लक्ष्‍यों को कैसे हासिल करना है, ये सब बताती हैं स्‍ट्रैटजी मैनेजर। महिलाओं को बहुत समझदार और मैनेजमेंट में निपुण माना जाता है इसलिए इस फील्‍ड में महिलाओं को ज्‍यादा तवज्‍जो मिलती है। इनकी औसत सालाना सैलरी 63 लाख रुपए होती है।

3 – अडल्‍ट नर्स प्रैक्‍टिशनर

ये नर्स उन लोगों को चिकित्‍सा सेवा देती हैं जिनकी उम्र 21 साल से ऊपर होती है। विदेशों में भी नर्सिस की काफी डिमांड होती है। इस क्षेत्र में महिलाओं को 63 लाख रुपए सालाना सैलरी मिल सकती है।

4 – नर्स प्रैक्टिशनर

इन नर्सिस के पास लाइसेंस होता है और ये एक फिजिशियन की तरह काम कर सकती हैं। ये बीमारियों का उपचार करने और दवाओं का प्रिस्क्रिप्‍शन देने में सक्षम होती हैं। इनकी सालाना सैलरी तकरीबन 62 लाख रुपए होती है।

5 – इंटरनल ऑडिटिंग मैनेजर

इंटरनल ऑडिटिंग मैनेजर किसी भी कंपनी के रिस्‍क मैनेजमेंट को हैंडल करती हैं। इनका मुख्‍य काम कंपनी के वित्तीय मामलों पर फोकस करना है। यहां भी महिलाओं को औसत सालाना सैलरी 61 लाख रुपए मिलती है।

6 – क्‍लीनिकल रिसर्च एसोसिएट

दवाओं के निर्माण के दौरान उनकी क्‍लीनिकली जांच करना इनका काम होता है। इस क्षेत्र में 61 लाख रुपए सालाना सैलरी मिल सकती है।

7 – रेग्‍युलेटरी अफेयर्स मैनेजर

प्रॉडक्‍ट्स की मैन्‍यूफैक्‍चरिंग, टेस्टिंग, मार्केटिंग से संबंधित कंपनी की आंतरिक नीतियों की समीक्षा करना रेग्‍युलेटरी अफेयर्य मैनेजर का काम होता है। इस क्षेत्र में 67 प्रतिशत महिला इंप्‍लॉयीज़ ही जॉब करती हैं। इनकी सालाना सैलरी 60 लाख रुपए होती है।

8 – सीनियर ऑपरेशंस प्रॉजेक्‍ट मैनेजर

बड़ी-बड़ी कंपनियों में सीनियर पोज़ीशन पर काम करने वाली 42 पर्सेंट सीनियर ऑपरेशंस प्रॉजेक्‍ट मैनेजर महिलाएं ही होती हैं। इनका सीटीसी 60 लाख रुपए होता है।

9 – यूज़र एक्‍सपीरियंस रिसर्चर्स

इस फील्‍ड में काम करने वाली महिलाओं को कंप्‍यूटर प्रोग्राम को और बेहतर बनाने के लिए रिसर्च करनी पड़ती है। इस क्षेत्र में 65 फीसदी महिलाएं ही जॉब करती हैं। इनका सीटीसी भी 60 लाख रुपए होता है।

10 – टीचर

भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी स्‍कूल, कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में महिलाएं ही ज्‍यादातर शिक्षक होती हैं। भारत में तो महिलाओं के लिए टीचर से बेहतर और कोई नौकरी ही नहीं मानी जाती है। इनकी सालाना सैलरी 24 लाख रुपए से शुरु होती है।

नोट : इंप्‍लॉयमेंट और जॉब मार्केट पर हुई ये रिसर्च पेस्‍केल कंपनी ने करवाई है। आपको बता दें कि इस रिसर्च में सैलरी का आंकलन अमेरिकी सैलरी स्‍टैंडर्ड के अनुसार किया गया

Parul Rohtagi

Share
Published by
Parul Rohtagi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago