कैरियर

जॉब इंटरव्यू से ज्यादा एग्जिट इंटरव्यू का है महत्व, जानिए कैसे !

एग्जिट इंटरव्यू – ‘घर आज परदेसी तेरा देश बुलाये रे’ ये गाना तो आपने अक्सर सुना होगा.

लेकिन गाना फिट बैठता है जब आपको कंपनी के एग्जिट इंटरव्यू के लिए इनवाइट करती है. इसका मतलब शायद आप समझ नहीं पाए होंगे, तो चलिये मैं बताती हूं इसका सही मतलब है क्या?

जिस तरह जॉब की तलाश के लिये आप वॉक इन इंटरव्यू देते हैं ठीक उसी प्रकार  जब आप जॉब छोड़ते हैं तो आपको कंपनी एग्जिट इंटरव्यू के लिये बुलाती है. अब आप सोच रहे होंगे, इसके होता क्या है भाई? तो आपको बता दूं कि इस इंटरव्यू का उद्देश्य केवल जॉब छोड़ रहे एम्प्लॉई को रोकना या उससे कंपनी का फीडबैक लेना होता है. इस इंटरव्यू में HR आपसे जॉब क्विट करने का कारण पूछते हैं. आपसे केवल सवाल जवाब का सेशन होता है. इसमें HR का काम होता है कि वे आपको संतुष्ट कर लें और ऑफिस से जाने न दें. लेकिन कई बार वह सफल नहीं हो पाते हैं. ऐसे में जब आप एग्जिट इंटरव्यू का सामना करते हैं तो आपको भी कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए. आज हम उन्ही सावधानियों के बारे में आपको बता रहे हैं…

पॉजीटिव सोच

जब आपने जॉब छोड़ दी है और कंपनी आपको एग्जिट इंटरव्यू के लिये बुलाए तो हमेशा जाना चाहिए. लेकिन सकारात्मक ऊर्जा के साथ इंटरव्यू देना चाहिए. चाहे आपके साथ उस कंपनी में रहकर जो भी घटा हो. लेकिन उन सबको भूलकर इंटरव्यू के दौरान पॉजीटिव बातें ही करनी चाहिए.

बुराई करने से बचें

कभी कभार आप कंपनी की पॉलीटिक्स, बॉस की किच-किच, कलीग्स के बर्ताव से परेशान होकर जॉब से रिजाइन देते हैं. लेकिन इंटरव्यू के दौरान किसी की बुराई करने से बचें. अगर आपसे पूछा जा रहा है तो सिर्फ अपना point of view ही बताएं. ना कि उस व्यक्ति को गलत साबित करने में लग जाएं.

कॉन्टेक्ट बनाकर रहें

इंटरव्यू के दौरान ज्यादा आक्रोश में न आए. ऐसा आपके लिये बुरा साबित हो सकता है. HR से बात करते वक्त पोलाइटिली जवाब दें. साथ ही कंपनी की बुराई या फीडबैक को गिनाते न रहें. क्योकिं हो सकता है फ्यूचर में यही कंपनी में आपको वापस आकर जॉब करनी पड़े. इसलिये इंटरव्यू के समय कंपनी की सराहना ही करें कि आपको यहां से बहुत कुछ सीखने को मिला है. साथ ही HR  से कहें कि आप उनके संपर्क में रहेंगे. कभी कोई उनके लायक कंपनी में काम हो तो जरूर बताएं. ऐसे करने से कंपनी आपके प्रति हमेशा लॉयल रहेगी, साथ ही इन फ्यूचर के लिये इसके दरवाजे खुले रहेंगे.

फीडबैक दें सॉल्यूशन के साथ

जब आपसे कंपनी पूछे कि आपने ये प्रोजेक्ट कंप्लीट नहीं किया था या आपको इस कलीग्स से प्रॉब्लम थी या कंपनी की क्या चीजें आपको समझ नहीं आई आदि. तो इन सबके जवाब तो दें लेकिन हल के साथ. ताकि कंपनी आगे चलकर आपकी बातों को ध्यान में रखकर काम करेगी. क्योंकि प्रत्येक कंपनी अपने एम्प्लॉई के फीडबैक लेकर अपना मैनेजमेंट और मजबूत बनाती है.

बॉस की सराहना करें

एग्जिट इंटरव्यू के दौरान आपसे केवल फीडबैक लिया जाता है. और आपकी समस्याओं का अगर निदान उस वक्त निकाल लिया जाएं, तो कंपनी आपको जॉब क्विट नहीं करने देती. लेकिन ये बहुत कम बार होता है. अक्सर देखा गया है कर्मचारी अपने बॉस से परेशान होकर ही जॉब रिजाइन देते हैं. ऐसे में कंपनी आपसे बार-बार पूछेगी कि बॉस से आपको क्या दिक्कत थी. लेकिन आप इसका जवाब बड़ी चतुराई से दें . कहें कि बॉस में कमी नहीं थी शायद मैं ही उनके साथ कॉर्डिनेशन नहीं बना पाया.

अब तो आप समझ ही गये होंगे कि आखिर एग्जिट इंटरव्यू क्यों जॉब इंटरव्यू से टफ माना जाता है. क्योंकि यहां आप पर केवल तीर चलाएं जाते हैं. ऐसे में आप इनसे कैसे बचाव किया जाएं ये आपकी चतुराई से साबित होगा.

Deeksha Mishra

Share
Published by
Deeksha Mishra

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago