विशेष

जापान से जुड़ी 15 रोचक बातें! पढ़िए कैसे जापान ने अमेरिका को पानी पिला दिया था

बुद्ध को मानने वाला देश जापान अपनी मेहनत और कुछ नया करने के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है.

दूसरे विश्व युद्ध में अमेरिका के पूरा जोर लगाने के बावजूद जापान पीछे नहीं हटा.

आज हम आपको जापान से जुड़ी रोचक बातें बताएंगे, जिसे पढ़ने के बाद आपको पता चलेगा कि किस तरह से जापान ने अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश को अपने आगे घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था.

जापान से जुड़ी रोचक बातें –

1. जापान जो कि 6800 द्वीपों से मिलकर बना है. वहां प्रतिवर्ष लगभग 1500 भूकंप आते हैं. इसके बावजूद यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति है. वहीं दूसरी ओर यहां की साक्षरता दर अन्य देशों के मुकाबले 100% है.

2. जापान के अखबारों और चैनलों में भारत की तरह दुर्घनाओं, राजनीति, वाद—विवाद फिल्मी मसालों पर खबरें नहीं परोसी जाती हैं. वहां के अखबारों में केवल आधुनिक खबरें व आवश्यक खबरों को ही प्रमुखता दी जाती है.

3. काली बिल्ली को भाग्यशाली मानने वाला जापान चारों ओर से समुंद्रर से घिरने के बावजूद 27 प्रतिशत मछलियां दूसरे देशों से आयात करता है.

4. जापानी समय के बहुत ही पक्के होते हैं. यहां तक कि यहां की ट्रेने भी 18 सेकंड से ज्यादा लेट नहीं होती हैं. वहीं जापान की एक ओर बात इसे सबसे जुदा श्रेणी में खड़ा कर देती है. यहां 10 साल तक के बच्चों की कोई परीक्षा नहीं ली जाती है और यहां के अध्यापक छात्रों के साथ मिलकर कक्षा की सफाई करते हैं.

5. जापान में 90% मोबाइल वाटरप्रूफ होते हैं, क्योंकि वहां के लोग नहाते हुए भी अपना मोबाइल यूज करते हैं. यहां के 10 साल के बच्चे का दिमाग भी MBA पास छात्र के जितने होता है.

6. दुनिया के सबसे बड़े आटोमोबाइल निर्माता जापान में सबसे ज्यादा सड़के ऐसी हैं, जिनका कोई नाम नहीं है.

7. जापान में आज तक कोई भी आतंकी वारदात नहीं हुई है. इसका मुख्य कारण जापान का इस्लाम पंथ नहीं होना है, जिससे वहां स्लीपर सेल नहीं है.

8. 2011 में जापान में आये भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि इससे पृथ्वी के घूमने की गति में 1.8 microseconds की वृद्धि हुई थी. इस भूकंप ने पूरे विश्व को सोचने पर मजबूर कर दिया कि जापान ने ऐसी स्थिति में भी अपने आपको संभाले रखा.

9. जापानी बहुत ही हेल्पफुल और नर्म स्वभाव के होते हैं. उनके पास सॉरी कहने के 20 से ज्यादा तरीके होते हैं. इसलिए इनसे ज्यादा देर तक कोई भी नाराज नहीं हो सकता है.

10. शांतिप्रिय जापान से खौफ खाने वाले अमेरिका ने 9 अगस्त 1945 में हीरोशिमा और नागासाकी में परमाणु बमों से हमला किया था. इन बमों को little-boy और fat-man का नाम दिया गया था.

11. जापान ने अमेरिका को इसके इस कुकृत्य के लिए पूरे दुनिया में शर्मसार होने पर मजबूर कर दिया. यहां तक अभी 71 साल पुरानी इस घटना के लिए अमेरिका को जापान से माफी मांगने के लिए दबाब बनाया जाता है.

12. द्वितीय विश्वयुद्ध में जापानियों ने चीन को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया था. जापान द्वारा लगातार बमबारी करने से चीन में प्लेग फैल गया था. अमेरिका ने इस युद्ध में जापान के आगे घुटने टेक दिये थे.

13. ओलंपिक जैसे महाकुंभ के आयोजन के लिए 2020 में जापान की कैपिटल टोक्यो को चुना गया है. इससे पता चलता है कि वहां बेशुमार सुविधाएं हैं और वह इस आयोजन को पूरा करने में भी सक्षम है.

14. जापान को उगते सूरज का भी देश कहा जाता है, क्योंकि सूरज की सबसे पहली किरण यहीं पड़ती है. जापान को आज तक तकनीकी और प्रौद्योगिकी के मामले में कोई भी देश मात नहीं दे सका है. इसलिए बड़े देश भी अब इसके आगे नतमस्तक होते हैं.

15. जापानी नववर्ष को एक पर्व की तरह ही बड़े धूमधाम से मनाते हैं. यहां नये साल का स्वागत मंदिर में 108 बार घंटिया बजाकर किया जाता है.

ये थी जापान से जुड़ी रोचक बातें – ये जापान से जुड़ी रोचक बातें, जो पढ़ने के बाद आपको भी जापान की नीतियों पर गर्व होगा.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

5 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

5 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

6 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

6 years ago