ENG | HINDI

जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण के बारे में कुछ अद्भुत अनोखी बातें

sri krishna

RadhaKrishna

कहा जाता है कि गीता का सन्देश महाभारत के युद्ध में सिर्फ अर्जुन को सुनाई दिया था परन्तु ये सत्य नहीं है युद्ध के समयश्री कृष्ण के साथ साथ अर्जुन के रथ की पताका पर विराजमान हनुमान और वेद व्यास के आशीर्वाद से महल में बैठे संजय ने भी सुना था.

श्री कृष्ण शायद हिन्दू ग्रंथों में सबसे ज्यादा बुद्धिमान और रहस्यमयी किरदार है. कोई भी श्री कृष्ण को नहीं समझ पाया है. एक ओर वो नटखट माखनचोर थे तो दूसरी तरफ वो गोपियों से प्रणय करते थे. वही कृष्ण राक्षसों का संहार करते है और वही कृष्ण गीता का उपदेश देते है जिसे समझकर पढने से सबका कल्याण होता है.

तात मात भ्रात बंधु आपनो न कोई|

छाड़ि दई कुलकि कानि कहा करिहै कोई||

1 2 3 4 5 6 7 8