गांधारी ने श्री कृष्ण को श्राप दिया था उसके फलित होने का कारण था कि कृष्ण, विष्णु के अवतार थे और पूर्व में विष्णु ने राम अवतार के रूप में धोखे से बाली का वध किया था. कृष्ण का वध करने वाला बहेलिया उसी बाली का अगला जन्म था. और राम ने बाली की पत्नी तारा को वचन दिया था कि अगले जन्म में कृष्ण का वध शिकारी के रूप में बाली के द्वारा ही किया जाएगा.