ENG | HINDI

जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण के बारे में कुछ अद्भुत अनोखी बातें

sri krishna

मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरों न कोई|

जाके सिर मोर मुकट मेरो पति सोई||

श्री कृष्ण, शायद हिन्दू धर्म के सबसे प्रिय भगवान है. श्री कृष्ण है ही इतने बालसुलभ और नटखट कि लोग इन्हें अपना सखा साथी मानते है. बचपन में माखनचोर और फिर गीता का सन्देश देने वाले कृष्ण के बारे में शायद ही कोई होगा जो मुरली मनोहर श्री कृष्ण के बारे में नहीं जानता होगा. लेकिन आज हम आपको श्री कृष्ण के बारे में कुछ ऐसे बातें बताएँगे जो शायद आप नहीं जानते.

sri krishna

इस बार जन्माष्टमी के पूरे दिन रोहिणी नक्षत्र का काल रहेगा. श्री कृष्ण का जन्म भी रोहिणी नक्षत्र में ही हुआ था.

1 2 3 4 5 6 7 8