अपने साक्षात्कार में जाना ने ये भी कहा कि वे लोगों के उन के प्रति भरोसे को देख कर भी काफ़ी प्रभावित हुईं जो उन्होंने एक अजनबी फोटोग्राफर को अपने प्राइवेट लम्हों में अपने घर में दाखिल होने दिया और उन्हें तस्वीरें भी लेने दीं|
वे अपने दोस्तों के ज़रिए, अपने दोस्तों के दोस्तों के ज़रिए और सोशियल मीडीया के ज़रिए ऐसे युवा दंपत्तियों से मिली जो माता पिता बनने वाले थे और फिर उन से अनुमति ले कर ऐसी तस्वीरें लीं| वो अपने आप को भाग्यशाली मानती हैं कि आज के अविश्वास और धोखाधड़ी के युग में उन्हें ऐसे लोग मिले जिन्होने ने उन्हें रात के समय अपने कमरे में एक सीढ़ी पर खड़े हो कर फोटो लेने की अनुमति दे दी|
जाना कहती हैं कि गर्भ के आख़री कुछ दिन बेहद रोमांचक होते हैं| नयी आशायें, नये इरादे, ज़िंदगी में आने वाले बदलाव और कैसे पूरी ज़िंदगी अपनी नहीं रहती, यही सब बातें नये-नये माता पिता बनने वाले दंपत्ति करते हैं| इन्हीं भावनाओं को अपने कैमरे में क़ैद कर लेने की इच्छा से “वेटिंग” का जन्म हुआ|