10 – एक ओर जहां ब्रिटेन में हाउस ऑफ कॉमन्स ने डायर का निंदा प्रस्ताव पारित किया तो दूसरी ओर हाउस ऑफ लॉर्ड ने इस हत्याकांड की प्रशंसा करते हुए उसका प्रशस्ति प्रस्ताव पारित किया.
बावजूद इसके लोगों का गुस्सा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा था. डायर के नाम से ही लोगों का खून बदला लने के लिए उबाल मारने लगता था. इसको देखकर ब्रिटिश सरकार डर गई और उसने डायर को भारत से वापस इंग्लैंड बुला लिया था.