ENG | HINDI

ऐसा दिखता था 100 साल पहले जयपुर !

100 साल पहले का जयपुर

100 साल पहले का जयपुर – गर्मी आ गई है और आपने ट्रेवलिंग की प्लानिंग भी शुरू कर ली होगी।

अगर आप भी ट्रवलिंग की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन बार-बार छुट्टी नहीं होने के कारण मन मसोस कर रह जाते हैं तो जयपुर का रुख करें। जयपुर दिल्ली, आगरा और गुजरात के लोगों के लिए पास भी पड़ेगा और इसे आप दो दिन में भी घूमकर आ जाएंगे।

दिल्ली वालों के लिए सामने

जो लोग दिल्ली या आगरा में रहते हैं उन लोगों के लिए जयपुर बहुत ही समाने है। यहां से आप बस से भी जा सकते हैं और ट्रेन से भी। मुश्किल से चार से पांच घंटे का रास्ता है और आप यहां अपने वीकेंड पर जा सकते हैं। शनिवार सुबह-सुबह बस से निकल जाइए और दिन भर जयपुर देखिए। अगले दिन फिर वापस।

100 साल पहले का जयपुर

इसलिए जाएं जयपुर

100 साल पहले का जयपुर

अब आपके दिमाग में यह सवाल आएगा कि जयपुर क्यों? इसका जवाब तो शुरू में ही दिया गया है कि यह सामने है तो आप आसानी से जा सकते हैं और आसानी से तुरंत वापस भी जा सकते हैं।

अब दूसरा सवाल यह होगा कि वहां देखने लायक क्या है?

100 साल पहले का जयपुर

यह सवाल आज आपके दिमाग में आया है। इसके बाद कभी मत लाइएगा। क्योंकि जयपुर इंडिया के सबसे पुराने शहरों में से एक है और इसकी खुद की विरासत है। यह पुराने जमाने में ज्ञान का स्रोत भी माना जाता था। इस शहर को राजा जयसिंह ने बसाया था जिसके कारण इसे जयपुर कहा जाता है।

कल्चर का शहर

100 साल पहले का जयपुर

जयपुर, राजस्‍थान में बसा है। यह एक ऐसा शहर है जहां आज भी देश की पुरानी संस्कृति और इस शहर के खुद के कल्चर की झलक दिख जाती है। इस लिए ट्रैवलिंग की बात जब भी की जाती है तो जयपुर जाना तो बनता है। यहां कई किले मौजूद हैं, जो राज्‍य में कभी मौजूद रहे राजपुताना कलचर की पहचान हैं। यहां कई एतिहासिक इमारतें और उनसे जुड़ता इतिहास देखने को मिल जाएगा।

बीता है राजस्‍थान फेस्टिवल

100 साल पहले का जयपुर

अगर अब भी पूरा लेख पढ़ने के बाद भी आपका जयपुर घूमने मन नहीं किया है तो एक बार जयपुर की 100 साल पुरानी तस्वीरें देख लें। जिसके कारण हमेशा जयपुर की धाक राजस्थान फेस्टिवल में देखने को मिल जाती है। इस फेस्टिवल का आयोजन राजस्‍थान सरकार के टूरिज्‍म डिपार्टमेंट द्वारा किया जाता है। 28 मार्च से 30 मार्च तक चलने वाले इस राजस्‍थान फेस्टिवल की खासियत यह है कि यहां आकर आप 100 साल पुराने जयपुर की सैर कर पाएंगे।

पुराने जयपुर की झलक

नया जयपुर आपने पिक्‍चरों और टीवी में तो कई बार देखा होगा मगर आप हिस्‍ट्री लवर हैं तो इस फेस्टिवल में आपको 100 साल पुराना जयपुर देखने का मौका मिलेगा। यह मौका आपको 100 साल पुरानी जयपुर की तस्‍वीरें देख कर मिलेगा। जी हां, इस फेस्टिवल में जयपुर शहर की 100 साल पुरानी तस्‍वीरों को टूरिस्‍ट्स के लिए डिसप्‍ले किया गया है। तो देर किस बात की है एक नजर जयपुर की पुरानी फोटोज़ पर…

100 साल पहले का जयपुर

ये है 100 साल पहले का जयपुर – तो कैसे लगे आपको फोटोज़? अच्छे ना। तो अब देर किस बात की है। जाइए एक बार जयपुर और घूम कर आइए।