विशेष

एक समय था जब इसरो बैलगाड़ी और साइकल से राकेट भेजता था

आज भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के राकेट मिनटों में धरती से मंगल की दूरी नाप सकते हैं.

लेकिन एक समय था ऐसा भी जब इसरों के राकेट साइकल और बैलगाड़ी में लदकर प्रक्षेपण के लिए जाते थे.

इसरो ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में जो मील का पत्थर स्थापित किया है उसका सफर बैलगाड़ी से शुरू होकर आज उस मुकाम तक पहुंच गया है कि जहां भारत एक साथ 104 उपग्रह अंतरिक्ष में भेजने की काबलियत रखता है.

आपको बता दें कि इसरो की यात्रा भारत में अंतरिक्ष कार्यक्रमों के जनक माने जाने वाले डॉ विक्रम ए साराभाई की सूझबूझ से शुरू हुई. टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च में उसका जन्म हुआ और वहां से शुरू होकर अंतरिक्ष कार्यक्रम बना, फिर इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन बना.

आप को जानकर हैरानी होगी कि शुरूआत में इसरों को इतनी सुविधाएं नहीं थी जितनी कि आज है. उस दौर में यदि भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम आगे बढ़ा तो इसके पीछे इसरों के वैज्ञानिकों के साथ वहां काम करने वाले लोगों की तपस्या थी.

इन लोगों के समर्पण और त्याग की बदौलत ही इसरो ने छोटे-छोट कदमों से चलकर बड़े सपने पूरे किए हैं.

बतातें चलें कि सबसे पहले एक छोटा सा उपग्रह आर्यभट्ट छोड़ा गया उसके बाद रॉकेट बने. पहला रॉकेट फेल हो गया था. पहला रॉकेट फेल हो जाने के बाद उसमें सुधार के लिए जो कदम उठाए गए थे उसमें कलाम साहब का बहुत बड़ा योगदान था.

इन लर्निंग स्टेप्स से इसरो ने बहुत कुछ सीखा. इसके बाद सैटेलाइट लॉन्च व्हिकल (एसएलवी) 3 रॉकेट बना जो कामयाब रहा.

धीरे धीरे इसरो ने छोटे उपग्रह बनाए फिर बड़े उपग्रह बनाए और आज स्थिति ये है कि भारत अपने सारे संचार उपग्रह खुद ही बनाता है. अर्थ इमेजिंग सैटेलाइट्स के क्षेत्र में भी भारत ने काफी तरक्की की है.

आज भारत के पास अर्थ इमेजिंग के ऐसे सैटेलाइट्स हैं जिनकी मदद से जहां पहले धरती में 6 मीटर दूरी तक की चीजें देखी जा सकती थीं, वहीं आज एक मीटर से कम दूरी तक की चीजें देखी जा सकती हैं.

इतना ही नहीं अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चाहें तो अपने घर या दफ्तर में बैठे हुए ये देख सकते हैं कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री या अमरीका के राष्ट्रपति के पार्किंग में कितनी गाड़ियां खड़ी हैं. आप अंतरिक्ष से जमीन पर खड़ी कार का नंबर तक पढ़ सकते हैं.

ये यात्रा इतनी आसान नहीं थी. इसके काफी उतार चढ़ाव आए. जब रूस ने अमेरिका और दुनिया के बाकी देशों के दवाब मे भारत को क्रायोजनिक तकनीक देने से मना कर दिया तो इसरों ने इसको अपने ही देश में बनाकर बता दिया कि वे भी किसी से कम नहीं है.

जानकर गर्व होगा कि साल 2008 में इसरों ने अपने चंद्रयान अभियान में पहली बार बताया कि चांद पर पानी के कण हैं. जबकि वर्ष 1969 में पहली बार चांद पर जाने वाली अमरीकी स्पेस एजेंसी नासा दर्जनों बार चांद पर गई लेकिन बावजूद इसके वह वहां पानी की मौजूदगी का पता नहीं लगा पाई.

इसी तरह वर्ष 2013 में भारत ने अपने पहले ही प्रयास में अपने मंगलयान को मंगल ग्रह पर भेजने में कामयाबी हासिल की. अमरीका, रूस और चीन समेत कोई भी देश मंगल ग्रह पर अपनी पहली कोशिश में पहुंचने में सफल नहीं हो पाया था.

Vivek Tyagi

Share
Published by
Vivek Tyagi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago