5 – फाल्कन में रक्षात्मक से साथ साथ आक्रामक क्षमताएं भी हैं. फाल्कन अपने दुश्मनों के राडार की कार्य-प्रणाली पर भी गड़बड़ी पैदा कर सकता है. युद्ध के समय यदि ऐसा होता है तो दुश्मन में खलबली मच जाती है. क्योंकि सिग्नल कोर किसी भी सेना का आधार होता है. बिना सूचना के वे पंगु हो जाती हैं.