दुनियां में शायद ही कोई शख़्स होगा जिसे प्यार ना हुआ हो.
बस किसी ने इज़हार किया तो कोई दिल में ही बात छिपा गया. तो किसी इज़हार ने रिश्ते का नाम ले लिया बस रिश्ता कितना लंबा टिकेगा इसकी बुनियाद प्यार है या स्वार्थ ये जानना बेहद मुश्किल काम हो गया हैं.
जी हां बायफ्रेंड बनाना या ढूंढना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन क्या वो सचमुच आपके लिए अच्छा है या नहीं ये पता लगा पाना थोड़ा मुश्किल है
आईए जानते है कि अच्छा है या नहीं आपका बॉयफ्रेंड-
1. अगर हर सिचुएशन में आपका साथ दे तो आपका बॉयफ्रेंड बहुत अच्छा है. जरुरी नहीं कि इसके लिए आप किसी मुसीबत के आने का इंतज़ार करें छोटी –छोटी बातें ही बता देती हैं कि वो अच्छे है या नहीं. जैसे अगर रोड क्रास करते वक्त वो आपका हाथ पकड़कर रखे. इस बात का ध्यान रखें कि आप सड़क पर ठीक से देखकर चल रहे है या नहीं तो वो आपकी काफी केयर करते है और एक अच्छे बॉयफ्रेंड हैं.
2. अगर आपकी हार को भी आपका बॉयफ्रेंड आपका हौंसला बढ़ाकर आपको ऐसा महसूस कराएं कि आपकी हार को भी जीत के बराबर ही सम्मान देते हैं, तो समझिए कि प्यार सच्चा हैं. आपका बॉयफ्रेंड आपकी हार में अपमानित महसूस नहीं करता हैं तो इससे बेहतर चीज़ और क्या हो सकती हैं भला.
3. जब आप किसी काम को लेकर बिज़ी हो तो इस बात को आपका बॉयफ्रेंड बुरा ना माने और समझे कि आप पर काम का बेहद प्रेशर रहता है तो ये एक अच्छे बॉयफ्रेंड होने की निशानी हैं.
4. जब भी आपको लगें कि आप कोई सपना पूरा होने से पहले दम तोड़ रहा हैं या फिर उसके पूरे होने का चांस कम हो तब अगर वो आपका हौंसला बढ़ा कर आपको ना हारने के लिए प्रेरित करें कि आपको कैसे आगे बढ़ना है तो सचमुच आपका बॉयफ्रेंड अच्छा हैं.
5. अगर आप रोएं तो आपके बॉयफ्रेंड को अगर बहुत बुरा लगे और वो आपके आंसू पोंछे और आपको खुश करने के लिए दिन-रात एक कर दें तब समझिए कि आपका बॉयफ्रेंड सच्चा हैं.
6. थोड़े –थोड़े समय के अंतर के बाद आपको ये जताना ना भूलें कि वो आपसे कितना प्यार करते है तो समझिए कि वो वाकई में आपसे प्यार करते हैं.
7. अगर आपका बॉयफ्रेंड 25 की उम्र पार करने के बाद आपसे शादी करने की चाहत रखें तब समझिए कि वो जिंदगी भर आपको अपने साथ रखना चाहता हैं और किसी भी हालत में खोना नहीं चाहता है तब समझिए कि आपका प्यार सच्चा है.
8. धार्मिक जातीय और भाषा अलग-अलग होना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन अगर वो आपकी भावनाओं की रिस्पेक्ट करें तो समझिए कि आपका बॉयफ्रेंड आपकी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता हैं.
अगर आपको उपर दी गई बातें अपने बॉयफ्रेंड में दिखे तो समझिए कि आपकी च्वाईस बेहतरीन है और अगर आपको ये क्वालिटीज़ अपने बॉयफ्रेंड में ना दिखे तो समझिए कि आपको एक बार फिर सोचने की जरुरत हैं.
दिल्ली जल रही थी और पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी हुई थी लेकिन जैसे ही…
Dilli Dange Ki Images- दिल्ली के अंदर दंगे तो अब खत्म हो गए हैं और…
दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…
किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…
आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…
मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…