अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो ये खून में आयरन की कमी के लक्षण है !
हमारे शरीर के लिए आयरन यानी लौह तत्व बेहद जरूरी माना जाता है. क्योंकि लौह तत्व की वजह से ही ऑक्सीजन फेफड़ों से होकर शरीर के अन्य अंगो तक पहुंचती है.
लेकिन अगर खून में लौह तत्व की कमी हो जाती है तो हीमोग्लोबिन ठीक से बन नहीं पाता है जिसकी वजह से शरीर में ऑक्सीजन का संचार ठीक तरह से नहीं हो पाता है.
आइए आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में जो बताते हैं कि आपके शरीर में लौह तत्व की कमी है.
खून में आयरन की कमी –
1 – थकान महसूस होना
ज्यादातर महिलाएं लौह तत्व की कमी को नजरअंदाज कर देती हैं. उन्हें लगता है कि बढ़ती उम्र के साथ उनके शरीर की ऊर्जा कम होने लगती है. लेकिन अगर आप घर या फिर दफ्तर में थोड़ा सा काम कर के भी थका हुआ महसूस करती हैं तो इसे नजरअंदाज करने के बजाय अपने खून का टेस्ट कराएं.
2 – सांस का फूलना
अगर सीढ़ियां चढ़ते हुए या रोजमर्रा के काम करते हुए आपकी सांस फूलने लगती है तो यह आयरन की कमी की ओर इशारा करता है. पुरुषों में सामान्य हीमोग्लोबिन 13.5 से 17.5 ग्राम और महिलाओं में 12.0 से 15.5 ग्राम प्रति डीएल होता है.
3 – घबराहट महसूस होना
शरीर में लौह तत्व की कमी से होनेवाली ऑक्सीजन की कमी के कारण घबराहट महसूस होने लगती है. ऐसे में आयरन की गोलियों का सेवन आपको फायदा पहुंचा सकता है. लेकिन इसके साथ संतरे का रस पीना चाहिए क्योंकि विटामिन सी के बिना आयरन का खून में मिलना मुश्किल होता है.
4 – सिर में तेज दर्द
सिर्फ दिल ही नहीं दिमाग के लिए भी ऑक्सीजन का सही मात्रा में होना बेहद जरूरी है. अगर दिमाग तक ऑक्सीजन सही मात्रा में नहीं पहुंचता है तो इससे सिर में तेज दर्द होने लगता है और ऐसे में डिस्प्रिन से भी कोई फायदा नहीं होता है.
5 – दिल का तेजी से धड़कना
हीमोग्लोबिन शरीर के सभी हिस्सों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करता है लेकिन लौह तत्व की कमी के कारण दिल तक ऑक्सीजन ठीक से नहीं पहुंच पाता जिससे दिल तेजी से धड़कने लगता है और सांस फूलने लगती है.
6 – चेहरा पड़ जाता है फीका
आयरन की कमी का असर चेहरे पर भी दिखाई देता है. हीमोग्लोबिन खून को उसका लाल रंग देता है. जिससे चेहरे को अपनी रंगत मिलती है. आयरन की कमी से अगर हीमोग्लोबिन कम होगा तो चेहरा फीका और पीला पड़ने लगता है.
7- पीरियड्स के दौरान दर्द
अगर पीरियड्स के दौरान असहनीय दर्द और खून का रिसाव बहुत ज्यादा हो रहा है तो इससे शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा में कमी आ सकती है. इस लक्षण को नजरअंदाज करने के बजाय किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लें और पीरियड्स के दौरान फल, सब्जी और दालों की मात्रा बढ़ाएं.
आयरन की कमी की वजह से पीड़ित का अपनी टांगों पर नियंत्रण नहीं रहता है और वो अंजाने में ही टांगे हिलाने लगता है. इसके अलावा आयरन की कमी बालों और नाखून के लिए नुकसानदायक होता है.
अगर आपके भीतर भी इस तरह का कोई लक्षण दिखाई दे रहा है तो ये इस बात की ओर इशारा करता है कि आपका खून आयरन मांग रहा है लिहाजा आपको आयरन की कमी को दूर करने के लिए फौरन इसका उपाय कर लेना चाहिए.
जब लड़की सोचती है काश वह लड़का होती - आज के इस आधुनिक समय में…
अरबपतियों की बेटियों की लाइफ स्टाइल - अरबपतियों की बेटियां अपने ग्लैमयस लाइफ स्टाइल के…
लाजवाब स्ट्रीट फूड्स - जायकेदार व चटपटा खाना खाना और सैर-सपाटा करना भला किसे पसंद…
भारत के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस - बस गर्मी की छुट्टियाँ आते ही लोगों का घूमने-फिरने…
विदेशों में पढ़ाई करने के मामले में चीन का नाम भी टॉप देशों में आता…
सितारे जो पड़ोसियों के लिए बने मुसीबत - बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो…