क्रिकेट का महाकुंभ आईपीएल 8 का सीजन अभी कुछ ही दिनों बाद शुरू होने जा रहा है.
इस महाकुंभ में दुनिया भर से खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं और सबसे मजेदार बात यह है कि अभी विश्व कप में जहाँ खिलाड़ी एक दूसरे के दुश्मनों की तरह खेल रहे थे, वही खिलाड़ी अब प्यार से एक दूसरे के साथ खेलते दिखने वाले हैं. यही तो इस खेल की खासियत है.
आईपीएल दिलों को जोड़े, दुश्मनी भुलाये…
अब भारत को तो जैसे आईपीएल की आदत सी हो गयी है, खेल का मजा यहाँ भी कम नहीं होता है, दिल की धड़कने यहाँ भी रूकती हैं, यही है इंडियन प्रीमियर लीग.
आईपीएल 7 को कोलकाता ने जीता था और दूसरे नंबर पर रही थी टीम पंजाब किंग्स. वैसे अगर पिछले टूर्नामेंट की एक झलकी में बात करें तो सबसे ज्यादा हैरान हमें पंजाब ने किया था.
अब अगर सीजन 8 की बात करें तो यहाँ तस्वीर बेशक काफी साफ नहीं हो सकती है किन्तु टॉप 4 टीमों में किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियन, चेन्नई सुपर किंग और कोलकाता राइडर्स को हम रख सकते हैं.
आइये बात करते हैं कि क्यों यही टीम पहुंच सकती हैं अंतिम 4 में-
किंग्स इलेवन पंजाब
टीम में एक से एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. टीम को पिछली बार फाइनल में हारने का मलाल अब तक होगा. लेकिन सीजन 8 में टीम का प्रदर्शन लाजवाब था. पूरे सीजन में यह टीम बाकी टीमों पर हावी रही थी. टीम में मुख्य खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से हैं, कप्तान से लेकर मैक्सवेल और तेज़ गेंदबाज जॉनसन तक. अभी ही ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप जीता है और टीम मनोबल में बाकी सभी टीम से ऊपर ही है. टीम में 5 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से हैं और यही एक बात टीम को सबसे ऊपर रखती है.
कोलकाता नाइट राइडर्स
अधिकतर युवा खिलाड़ियों से भरी नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर इस बार भी पिछले संस्करण की सफलता दोहराने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ाना चाहेंगे. गंभीर के पास इस बार कुछ नए विकल्प मौजूद होंगे, हालांकि पिछली बार विजेता टीम के सदस्यों पर ही वह भरोसा करेंगे. टीम के विदेशी खिलाड़ियों के नाम पर कोई ज्यादा बड़ा नाम मौजूद नहीं है. शाकिब अल हसन, मोर्ने मोर्कल, पैट कमिंस, रायन टेन डोशेट, आंद्रे रसेल, ब्रैड हॉग, अजहर महमूद, जोहान बोथा ही इनके खाते में विदेशी खिलाड़ी हैं.
टीम का प्रदर्शन रोबिन उथप्पा, गौतम गंभीर और मनीष पाण्डेय पर ही टिकी है.
चेन्नई सुपर किंग
अब तक हुए सभी 7 सीजन में एक यही टीम ऐसी रही है जो हमेशा सदाबहार प्रदर्शन करती आई है. टीम में सबसे बड़ी ताक़त कप्तान धोनी हैं. बेशक टीम अभी नंबर 3 पर है किन्तु आईपीएल की सबसे खतरनाक टीम यही है. टीम के पास जबरदस्त बल्लेबाज हैं और घातक गेंदबाज़.मक्कुलम, ब्रावो, स्मिथ, खुद कप्तान धोनी और सुरेश रैना हैं वहीँ विश्व के दो अच्छे स्पिनर भी हैं जो हमेशा से धोनी के साथ ही रहते हैं. अश्विन और जडेजा.
मुंबई इंडियन
मुंबई की टीम बेशक 4 नंबर गिनी जा रही है लेकिन इस बार कोच रिक्की पोंटिंग अपनी काबिलियत को साबित करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ने वाले हैं. टीम के कप्तान रोहित हैं और टीम बेहतरीन खिलाड़ियों से सजी हुई है. टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर पूरे मैच का रुख बदल सकते हैं. सबसे बड़ी बात इस टीम के साथ यह रहती है कि टीम को हमेशा सचिन तेंदुलकर का साथ रहता है जो टीम के लिए सबसे बड़ी बात है.
अब आईपीएल 8 का रोमांच तो पहले की ही तरह होने वाला है और रनों की बरसात भी खूब होने वाली है. तो अब आपको क्रिकेट के महाकुंभ का इंतज़ार ज्यादा नहीं करना है बस 8 अप्रैल से शुरू होने वाला है आईपीएल सीजन 8 इंडिया का त्यौहार.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…