क्रिकेट

इस IPL मैच में चौके से ज्यादा छक्के लगे !

मैदान, फिरोज शाह कोटला, दिल्ली. आईपीएल 10 का 42वां मैच.

गुजरात और दिल्ली के बीच. दिल्ली ने टॉस जीता और गुजरात को बैटिंग के लिए बुलाया.

10 रन पर दो विकेट खोने के बाद गुजरात के शेर दहाड़ने लगे. तीसरे विकेट की साझेदारी में दिनेश कार्तिक और सुरेश रैना ने 133 रन जोड़े, सिर्फ 72 बॉल में, यहां रैना रनआउट हो गए.

रैना ने 4 छक्के और 5 चौके लगा 77 रन बनाए.

दिनेश कार्तिक ने 65 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 5 छक्के थे. स्मिथ ने 2 चौके और फिंच ने 4 चौके लगाए.

अंतिम क्षणों में रवीन्द्र जडेजा ने 2 छक्के लगा गुजरात का स्कोर 208 रन तक पहुंचाया. गुजरात की पारी में कुल 16 चौके और 11 छक्के लगे.

दिल्ली को जीत के लिए अब 209 रन चाहिए थे.

संजू सैमसन और करूण नायर ओपनिंग के लिए आए पर करुण नायर जल्दी ही 2 चौके लगा 12 रन बनाकर आउट हो गए.

इसके बाद शुरू हुआ दिल्ली के बैट्समैन का आक्रमण. नए बैट्समैन ऋषभ पंत ने सारे समीकरण बदल दिए. संजू और ऋषभ ने सिर्फ 63 बॉल में 143 रनों की जोरदार पार्टनरशिप की. यहां संजू 7 छक्के लगा 61 रन बना आउट हुए. संजू ने एक भी चौका नहीं लगाया. संजू के आउट होने के कुछ ही देर ऋषभ भी आउट हो गए. ऋषभ ने 6 चौके और 9 चौके लगा सिर्फ 43 बॉल में 97 रन बना डाले. बाद बांकी के रन अय्यर और एंडरसन ने बना दिए. दोनों ने दो-दो छक्के लगाए.

दिल्ली ने 15 बॉल रहते 208 का टारगेट हासिल कर लिया, दिल्ली की इस इन्निंग्स में कुल 8 चौके और 20 छक्के लगे.

मतलब, मैच में कुल 24 चौके लगे और 31 छक्के. मैच में 11.25 की औसत से कुल 422 रन बने. मैच में कुल 282 सिर्फ रन छक्के और चौके से बने. करीब 44 फीसदी रन सिर्फ छक्के से बने.

इस मैच के सचिन तेंदुलकर का एक ट्वीट ऋषभ पंत के लिए आया जिसमें सचिन ने कहा कि, ‘आज तक के आईपीएल की सबसे बेहतरीन इनिंग आज मैंने देखी’. ऋषभ पंत को इस इनिंग के लिए मैन ऑफ़ दी मैच का अवार्ड भी मिला.

Aditya Jha

Share
Published by
Aditya Jha

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago