क्रिकेट का कुम्भ आईपीएल शुरू हो रहा है. मनोरंजन का बाप, आईपीएल. यहाँ रनों की बरसात होनी है, बड़े-बड़े रिकार्ड्स बनने हैं, लम्बे-लम्बे छक्के होंगे और धड़कन रोकने वाले मैच होंगे.
सभी टीम अपने खेमे में एक से गेंदबाज़ लेकर आई हैं. लेकिन इस महाकुम्भ में एक नहीं, दो नहीं, कितने सारे भूखे बल्लेबाज भी तो रनों के लिए बैठे हुए हैं.
आइये देखते हैं उन 7 बल्लेबाजों को, जो इस आईपीएल-8 में सबकी नज़रों में हैं और अगर इनका बल्ला चलता है तो गेंदबाज़ का बैंड बज जाता है-
- क्रिस गेल
लम्बे-लम्बे गगनचुंबी छक्के वाले क्रिश गेल से दुनिया का हर गेंदबाज़ खौफ खाता है. इनका बल्ला चला तो समझ लो की आपका आज का दिन खराब होने वाला है.
2011 में गेल ने 183 की रन औसत से 608 रन बनाये थे, 2012 में 733 और वहीँ 2013 इन्होनें 708 रन बनाये थे, जिसमें इन्होनें व्यक्तिगत 175 रन एक पारी में बनाये थे.
- विराट कोहली
विराट कोहली एक ऐसे बल्लेबाज़ हैं कि यदि इनका बल्ला चल जाता है तो टीम जीत तक निश्चित रूप से पहुँच जाती है. कोहली के बल्ले के आगे सभी गेंदबाज़ पानी भरते हुए दिखते हैं. विराट बंगलौर के कप्तान भी है.
विराट कोहली ने 2011 में हुए आईपीएल में कुल 16 मैच में 557 रन बनाये थे. 2013 में इन्होनें 6 हाफ सेंचुरी की सहायता से 634 रन बनाये थे. 2008 से 2014 तक विराट ने 2632 रन बना चुके हैं.
- सुरेश रैना
सुरेश रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. बेशक रैना औरों की तरह ताबड़तोड़ तो नहीं खेलते हैं लेकिन शांति से खेलते हुए भी आज रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं.
2008 से 2014 तक इन्होनें आईपीएल में 111 पारियां खेली हैं और 18 बार नॉट आउट रहते हुए 3325 रन इन्होनें बनाये हैं. इनको हल्के में लेने की गलती कोई करेगा, तो बाद में अपनी गलती पर पछतावा भी उसे होगा.
कुल रनों में इन्होनें 134 छक्के और 290 चौके लगाये हैं.
- ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल जब बल्लेबाजी करने आते हैं तो सामने वाली टीम की हालत इनको देखते ही खराब हो जाती है. पिछले आईपीएल में इनकी बल्लेबाजी गज़ब की रही थी. 187 की औसत से 552 रन बनाये.
- वीरेंदर सहवाग
जॉर्ज बेली के पास टीम में एक से एक बल्लेबाज़ हैं. टीम में सहवाग, मुरली विजय, और विदेशी बल्लेबाजों में बेली, मैक्सवेल, मिलर और जॉनसन जैसे बड़े खिलाड़ी भी हैं.
इन्हीं में एक नाम है वीरेंदर सहवाग का. इनका जलवा तो अपने कई बार देखा ही होगा. अभी पिछले कुछ समय से बेशक इनकी फार्म सही नहीं है किन्तु अभी इन पर अच्छा खेलने का एक दबाव भी है. अब तक 2008 से 2014 तक इन्होनें, लगभग 160 की औसत से 2629 रन बनाये हैं.
- युवराज सिंह
इस युवराज सिंह को एक मंहगे दाम के अंदर दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने ख़रीदा है. युवराज अब इस बार विश्व कप में नहीं खेल पाने से परेशान थे और अपना सारा गुस्सा वो आईपीएल में निकाल सकते हैं.
इन्होनें 2008 से 2014 तक 1851 रन बनाये हैं.
- महेंद्र सिंह धोनी
भारत में इनके तो फैन हमेशा दुआ करते हैं कि धोनी का बल्ला बस चलता रहे. धोनी अपनी ताकत के साथ दिमाग भी प्रयोग करते हैं और यही इनकी मुख्य बात है.
अब तक कुल 112 मैचों में 2614 रन इन्होनें बनाये हैं. धोनी ने 109 छक्के लगाये हैं. महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए, हर गेंदबाज़ यही सोचता है कि बस इनका बल्ला अभी ना चले.
आईपीएल एक कातिल खेल है जहाँ गेंदबाजों पर दया नहीं की जाती है. हर बल्लेबाज़ का धर्म ही रन बनाना है, अब दुआ करते हैं कि हर दिन एक नया बल्लेबाज़ खुलकर रन बनाये और खेल बस खेल की भावना से खेला जाए.