क्रिकेट के बहुत से फैन्स के दिल में अभी ये गाना बज रहा होगा “जिसका मुझे था इंतज़ार वो घड़ी आ गयी आ गयी “
सही भी तो है आज से IPL 2016 का आगाज़ हो रहा है. IPL बोले तो क्रिकेट का त्यौहार. जोश, जूनून और ग्लैमर से भरा.
कल रंगारंग कार्यक्रम के बाद आधिकारिक रूप से IPL 2016 की शुरुआत हो गयी.
इस बार के टूर्नामेंट में दो सबसे बड़े बदलाव नज़र आयेंगे.
2 साल के बैन की वजह से राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस बार खेल का हिस्सा नहीं होगी.
इन दोनों टीम की जगह पुणे और गुजरात की दो नयी टीम हिस्सा लेंगी.
धोनी के समर्थकों के लिए ये IPL कुछ अजीब होगा. लगातार सालों तक धोनी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे थे और उनकी टीम भी लगभग एक ही रही थी.इस बार उनकी टीम बिखर गयी है.
धोनी के सबसे विश्वसनीय सिपहसलार और IPL के सबसे सफल खिलाडी सुरेश रैना अब धोनी के सामने मुकाबला करेंगे.
रैना को पुणे की टीम की कमान सौंपी गयी है.
आज IPL 2016 का पहला मुकाबला पिछली बार की विजेता मुंबई इंडियन और धोनी की कप्तानी वाली नयी टीम राइजिंग सुपरजायंट के बीच होगा.
कमाल की बात ये है कि अभी तक बिना एक भी मैच खेले ही पुणे की टीम इस बार के खिताबी दावेदारों में शामिल है. इसका कारण है कि उन्होंने धोनी को कप्तान बनाकर आधी जंग तो जीत ही ली.
आज के समय में धोनी के जैसा कुशल कप्तान कोई नहीं है और इतना ही नहीं पुणे की टीम के बाकि खिलाडी भी बहुत उम्दा है. विदेशी खिलाडियों की बात करें तो पुणे टीम के साथ केविन पीटरसन IPL में वापसी कर रहे है.
इस साल बिग बैश में केविन ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया था 55 से ज्यादा औसत और 166 की स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने बिग बैश में 724 रन बनाये थे.
इसके अलावा दू प्लेसी , स्टेव स्मिथ और मिचल मार्श जैसे अन्य विस्फोटक विदेशी खिलाडी भी इस टीम को मज़बूत बनाते है.
भारतीय खिलाडियों की बात करे तो धोनी के विश्वासपात्र और इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़, रविचंद्रन आश्विन गेंदबाज़ी को धार देंगे. आजिंक्य रहाने , इशांत शर्मा, सौरभ तिवारी और एडम ज़म्पा टीम के बाकि महत्वपूर्ण खिलाडी है.
पुणे की टीम की एक और मजबूत बात ये है की चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तान और कोच जोड़ी धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग इस बार भी साथ है.
अब बात करते है मुंबई की टीम की
पिछली बार गिरते संभलते फाइनल में पहुँचने के बाद जिस तरह का खेल रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई टीम ने दिखाया था वो देखने काबिल था.
इस बार भी मुंबई इंडियन वैसा ही प्रदर्शन करना चाहेगी.
आज का पहला मैच मुंबई में ही हो रहा है. ये बात सब जानते है कि घरेलु मैदान आर मुंबई की टीम और भी खतरनाक हो जाती है.
इस बार मुंबई की टीम के प्रमुख सितारे कप्तान रोहित शर्मा, युवा तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुम्राह, हरभजन सिंह, अम्बाती रायडू और हार्दिक पंड्या है.
विदेशी खिलाडियों की बात करे तो मुंबई की टीम में इस समय के सबसे खतरनाक टी20 खिलाडी है केविन पोलार्ड,जोस बटलर, टीम सौदी,कोरी एंडरसन और टी20 विश्वकप में भारत को हराने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले लेंडल सिमंस.
मुंबई इंडियन और राइजिंग पुणे सुपरजायंट दोनों ही टीम सितारों से सजी है और कागज़ पर दोनों ही एक दुसरे से किसी मायने में कम नहीं है.
अब देखना ये है कि क्या रोहित शर्मा पिछले आईपीएल का इतिहास IPL 2016 में भी दोहराते है ?
क्या एक नयी टीम के साथ भी धोनी चेन्नई जैसा प्रदर्शन कर पाते है?
इन सब बातों का पता तो शाम को ही चलेगा जब मुंबई और पुणे की टीम एक दुसरे से टकराकर आगाज़ करेगी क्रिकेट की महाभारत IPL 2016 का.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…