मोबाइल

iPhone​ 7 की अनदेखी 10 तस्वीरें और ख़ास बातें

आखिरकार iPhone 7 के दीवानों का लंबा इंतजार खत्म हुआ है.

जी हां, एप्पल की iPhone सीरीज में एक और आईफोन आने से उनके करोड़ों फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है.

आज हम आपको एप्पल iPhone 7 से जुड़ी कुछ ख़ास बातें बताने वाले हैं, इनको सुनकर आपका दिल iPhone 7 पर जरूर आ जायेगा-

1. ये बताया जाता है कि सितम्बर माह आईफोन के लिए लक्की रहता है इसलिए कम्पनी अपने अधिकतर प्रोडक्ट इसी माह में लांच करती है. I phone 5c और 5s 10 सिंतबर 2013, और iPhone 6s and 6s प्लस 9 सिंतबर, 2015 को लांच किया था. इस बार भी वह अपने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस गैजेट को ग्लोबल मार्केट में 6 या फिर 13 सिंतबर, 2016 को उतार रहा है.

2. iPhone 7 में 2 जीबी रैम व इसके साथ ही 3.5mm का ऑडियो जैक हटा देने से इसका लुक पहले के आईफोन के मुकाबले ज्यादा पतला हो गया है.

3. iPhone 7 के लाइव फोटोज में काफी बदलाव किये गए हैं. इसमें आप ट्रिप की फोटोज का ग्रुप बनाकर उसकी एक क्लिप बना सकते हैं, जिसे आप अपने हिसाब से एडिट भी कर सकते हैं.

4. पहली बार एप्पल के किसी स्मार्टफोन में कर्व्ड के साथ फ्लैक्सिबल डिस्प्ले दिया जाएगा. इसका स्‍क्रीन साइज 4.7 इंच है.

5. iPhone 7 में 12 एमपी कैमरा, एफ/1.9 के अपेचर के साथ दिया गया है और बैटरी क्षमता को 12 प्रतिशत बढ़ाकर 1950 एमएएच कर दिया गया है.

6. iPhone 7 में आपको एक नया न्यूज ऐप भी मिलेगा, इसके जरिये आप न्यूज को अपनी रुचि के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं. साथ ही इसमें आपको एक नई लॉक स्क्रीन मिलेगी, जो फोन हाथ में उठाते ही वो ब्लिंक करने लगेगा.

7. iPhone 7 स्मार्ट कनेक्टर के साथ आएगा. ये सबसे पहले आईपैड प्रो में इंट्रोड्यूस किया गया था, जिससे स्मार्ट की-बोर्ड कवर कनेक्ट किया जा सकता था.

8. नोटिफिकेशन पैनल के लुक में भी आपको बदलाव देखने को मिलेगा. इसमें आपको Interactive नोटिफिकेशन दिया जाएगा, जिससे सारे नोटिफिकेशन एक साथ क्लोज किये जा सकेंगे.

9. एप्पल से आ रही खबरों की मानें तो यह वाटरप्रूफ हो सकता है. iPhone 7 सेल्फ हीलिंग इलास्टॉमर रबर का इस्तेमाल किया जाएगा, जो फोन के बाहरी पोर्ट को डैमेज होने के साथ ही, स्मार्टफोन को पानी और धूल मिट्टी से बचाएगा.

10. लुक में भी थोड़ा बदलाव के साथ आपको फोन में एप्पल म्यूजिक में आपको लिरिक्स, प्रीवियस डाउनलोड म्यूजिक जैसे कई नए फीचर्स मिलेंगे.

ये बताएं हमने आपको iPhone 7 से जुड़ी कुछ खास बातें, तो आप भी अब इसे लेने का मन बना लें.

इस बार का iPhone 7 वाकई नई सदी की क्रांति की ओर इशारा भी कर रहा है.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

ये हैं भारत के 7 कमांडोज फोर्सेज, इनका नाम सुनकर ही दुश्मन का दिल दहल जाता है

भारत के कमांडो फोर्सेज - आम सैनिकों से अलग कमांडोज को स्पेशल मिशन्स के लिए…

6 years ago

सिर्फ 50 रूपए लगाकर भी आप कमा सकते हैं लाखों रुपए ! जानिये कैसे?

शेयर बाज़ार में इन्वेस्टमेंट - विश्वास करना मुश्किल है कि 50 रूपए इनवेस्ट करके आप…

6 years ago

हर युग में सच साबित हुए हैं महाभारत के ये 5 सबक !

सैकड़ों वर्षों पहले लिखी गई महाभारत की कहानियों को हर युग में अनेकों लोग अनेकों…

6 years ago

जानिए किस राशि के लिए आप साबित होंगे बेस्ट लवर !

परफेक्ट कपल - कौन नहीं चाहता कि उसका अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ रिश्ता…

6 years ago

सिगरेट, शराब, कोकेन, हिरोइन – कुछ इस तरह से असर करता है शरीर पर !

कोई भी व्यक्ति किसी नशे का आदी कैसे जाता है. अधिकांश लोग नशे को अपनी…

6 years ago

जांघों की चर्बी कम करने में रामबाण है ये 8 ड्रिंक्स !

जांघों की चर्बी - शरीर के किसी भी हिस्से का फैट कम करना है जरूरी…

6 years ago