हम तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को स्टार मानते हैं, जो फैंस से घिरे हुए हो।
इस वजह से कुछ लोग उनसे जलते भी हैं, लेकिन ये लोग उस तरफ गौर नहीं करते एक बड़ा स्टार बनने के लिए क्रिकेटर को कितनी कड़ी मेहनत और ट्रेनिंग करना पड़ती है।
यहां हम आपको ऐसे 9 क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बनने से पहले या तो कोई अन्य खेलते थे या फिर कोई नौकरी करते थे।
इस सूची में आपको कुछ आश्चर्य करने वाले नाम जानने को मिलेंगे जो आपको एहसास कराएंगे कि सफलता और स्टारडम बिना मेहनत के हासिल नहीं होता।
आईए जानते हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बनने से पहले ये क्रिकेटर्स क्या काम किया करते थे.
महेंद्र सिंह धोनी-
कैप्टन कूल की कहानी प्रेरणादायी है। एक छोटे से शहर के इस खिलाड़ी ने अपने बड़े दिल और दिमाग से विश्व में डंका बजाया। धोनी पहले रेल्वे कर्मचारी थे। उन्होंने 2001 से 2003 तक खड़गपुर रेल्वे स्टेशन पर ट्रेन टिकट परीक्षक (टीटीई) की नौकरी की। जब से धोनी गंभीरता के साथ क्रिकेट से जुड़े उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह वन-डे क्रिकेट में विश्व के बेस्ट फिनिशर कहलाए। विकेटकीपिंग में कई रिकॉर्ड बनाए और अनोखी कप्तानी करके प्रशंसकों और क्रिकेट पंडितों का दिल जीता।
एबी डी’विलियर्स-
एबी डी’विलियर्स सिर्फ सौभाग्यशाली क्रिकेटर नहीं बल्कि वह अलग-अलग खेलों के शानदार खिलाड़ी हैं। वह राष्ट्रीय अंडर-19 बैडमिंटन के चैंपियन थे। एबी को दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय हॉकी व फुटबॉल टीम के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के जूनियर रग्बी टीम की कप्तानी भी की। इन सबको देखते हुए यह कह सकते हैं कि क्रिकेट बहुत भाग्यशाली रहा जो डी’विलियर्स ने इसमें आगे बढ़ने की रूचि दिखाई। आज बल्लेबाजी में डी’विलियर्स ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर रखे हैं और उन्हें क्रिकेट का मिस्टर 360 माना जाता है।
शेन बांड-
अपनी तेज रफ्तार से विश्व स्तरीय बल्लेबाजों को जमकर परेशान करने वाले शेन बांड आज क्रिकेट की मशहूर हस्ती है। वह आईपीएल के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी कोच का दायित्व निभा रहे हैं। मगर हॉलीवुड की मशहूर फिल्म सीरीज जेम्स बांड के समान ही शेन बांड भी पहले पुलिस वाले थे। जी हां, पेशेवर क्रिकेट खेलने से पहले बांड पुलिस विभाग में कार्यरत थे।
नाथन लियोन-
क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप यानी टेस्ट क्रिकेट में लियोन ऑस्ट्रेलियाई स्पिन के प्रमुख हथियार बन चुके हैं। कुछ वर्ष पहले लियोन एडिलेड मैदान के ग्राउंड स्टाफ में काम करते थे। मगर अपनी लगन से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का हिस्सा बने और अब विश्व क्रिकेट में अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को उलझा रहे हैं।
ड्वेन लेवरॉक-
मैदान पर सबसे वजनी (127 किग्रा) इंसान के रूप में उतरने के लिए बरमूडा का यह खिलाड़ी मशहूर है। 2007 विश्व कप में इनका अपने दाई ओर गोता लगाकर एक हाथ से रॉबिन उथप्पा का कैच लपकना तो आप सभी को याद होगा। बहरहाल, लेवरॉक पहले पुलिस विभाग के कर्मचारी थे। वह प्रिजन (जेल) वैन के ड्राइवर थे।
ब्रेड हॉज-
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में इस खिलाड़ी को अगर दुर्भाग्यशाली क्रिकेटर कहा जाए तो कोई हैरानी नहीं होगी। प्रतिभा के धनी इस बल्लेबाज ने अपनी घरेलू टीम को जितने टी-20 मैच जिताएं हैं उससे कम मौके उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने को मिले। पेशेवर क्रिकेटर बनने से पहले ब्रेड हॉज स्थानीय पेट्रोल पंप पर काम करते थे।
जोए डावेस-
यह कहना गलत नहीं होगा कि जोए डावेस जब भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच बने तब उन्हें विश्व में पहचान मिली। असल में डावेस एक पुलिसवाले रहे हैं। उन्होंने अपनी जिंदगी के आठ साल से ज्यादा इसमें बिताए। वेलोप के नाम से मशहूर डावेस ऑस्ट्रेलियाई पुलिस विभाग के अंडरकवर ऑफिसर थे। उन्होंने अपना क्रिकेट करियर ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट टीम क्वींसलैंड बुल्स में तेज गेंदबाज के तौर पर शुरू किया।
इयान चैपल-
ऑस्ट्रेलिया के चैपल बंधुओं में सबसे बड़े इयान को क्रिकेट ने विश्व में मशहूर कर दिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को काफी अच्छा मुकाम मुहैया कराया। मगर कुछ ही लोगों को यह पता होगा कि इयान बहुत अच्छे बेसबॉल खिलाड़ी भी रहे हैं। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम में चयन से पहले तक वह बेसबॉल खेला करते थे।
मोहम्मद तौकीर-
यही वो क्रिकेटर है जिसने 19 साल के संघर्ष के बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 2015 विश्व कप के लिए क्वालिफाई कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। टीम के लिए तौकीर बहुत सम्माननीय खिलाड़ी हैं और अपनी ऑफ स्पिन से उन्होंने काफी नाम भी कमाया। तौकीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के साथ-साथ बैंक में भी काम करते रहे। जब यूएई की टीम कोई मैच नहीं खेल रही होती है तो वो बैंक में काम करने जाते हैं।
इंग्लैंड में संपन्न एशेज सीरीज के दौरान नाथन लियोन ने ग्राउंड स्टाफ के साथ फोटो खिंचाया था। तब अखबारों में सुर्खियां आई कि पूर्व ग्राउंड स्टाफ का सदस्य अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बना। लियोन को प्रेरणादायी क्रिकेटर बताया गया। इसलिए हमने सोचा कि सिर्फ एक क्रिकेटर के बारे में जानने के बजाय क्रिकेट फैंस को ज्यादा क्रिकेटरों के बारे में जानने को मिले। इसलिए शोध करके अन्य क्रिकेटरों की पुरानी जिंदगी भी बताई।
जब लड़की सोचती है काश वह लड़का होती - आज के इस आधुनिक समय में…
अरबपतियों की बेटियों की लाइफ स्टाइल - अरबपतियों की बेटियां अपने ग्लैमयस लाइफ स्टाइल के…
लाजवाब स्ट्रीट फूड्स - जायकेदार व चटपटा खाना खाना और सैर-सपाटा करना भला किसे पसंद…
भारत के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस - बस गर्मी की छुट्टियाँ आते ही लोगों का घूमने-फिरने…
विदेशों में पढ़ाई करने के मामले में चीन का नाम भी टॉप देशों में आता…
सितारे जो पड़ोसियों के लिए बने मुसीबत - बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो…