हम तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को स्टार मानते हैं, जो फैंस से घिरे हुए हो।
इस वजह से कुछ लोग उनसे जलते भी हैं, लेकिन ये लोग उस तरफ गौर नहीं करते एक बड़ा स्टार बनने के लिए क्रिकेटर को कितनी कड़ी मेहनत और ट्रेनिंग करना पड़ती है।
यहां हम आपको ऐसे 9 क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बनने से पहले या तो कोई अन्य खेलते थे या फिर कोई नौकरी करते थे।
इस सूची में आपको कुछ आश्चर्य करने वाले नाम जानने को मिलेंगे जो आपको एहसास कराएंगे कि सफलता और स्टारडम बिना मेहनत के हासिल नहीं होता।
आईए जानते हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बनने से पहले ये क्रिकेटर्स क्या काम किया करते थे.
महेंद्र सिंह धोनी-
कैप्टन कूल की कहानी प्रेरणादायी है। एक छोटे से शहर के इस खिलाड़ी ने अपने बड़े दिल और दिमाग से विश्व में डंका बजाया। धोनी पहले रेल्वे कर्मचारी थे। उन्होंने 2001 से 2003 तक खड़गपुर रेल्वे स्टेशन पर ट्रेन टिकट परीक्षक (टीटीई) की नौकरी की। जब से धोनी गंभीरता के साथ क्रिकेट से जुड़े उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह वन-डे क्रिकेट में विश्व के बेस्ट फिनिशर कहलाए। विकेटकीपिंग में कई रिकॉर्ड बनाए और अनोखी कप्तानी करके प्रशंसकों और क्रिकेट पंडितों का दिल जीता।