आईएएस बनने के लिए – आईएएस बनने के सपने तो सभी देखते हैं, लेकिन बनते बहुत कम ही हैं.
आईएएस बनने के लिए एक दो नहीं नहीं बल्कि लोग १८-२० घंटे की पढ़ाई करते हैं. इतनी पढ़ाई कि उनके आसपास क्या हो रहा है, इससे वो बेखबर होते हैं. बस खाते हैं और पढ़ते हैं. किसकी शादी हो रही है कौन मर गया, इन सब बातों से दूर रहते हैं आईएएस की पढ़ाई करने वाले बच्चे.
ये एक तरह की तपस्या है. बहुत कम लोग ही इसमें सफल हो पाते हैं. इसके लिए सेलेक्ट होना बड़े गर्व की बात होती है. प्रीलिम्स और मेन परीक्षा देने के बाद इंटरव्यू में पूछे गए सवालों का जवाब अगर अपने ठीक तरह से दे दिया तभी आप इसमें सेलेक्ट हो पाते हैं. अगर आपने प्रीलिम्स और मेन पास कर लिया, लेकिन इंटरव्यू में फेल हो गए, तो आप सेलेक्ट नहीं होते.
अगले साल फिर आपको इसकी तैयारी करनी होती है.
आईएएस बनने के लिए कई पापड़ बेलने पड़ते हैं. अगर आपका प्रीलिम्स और में तैयार हो गया और आप इसमें पास भी हो गए हैं तो आखिरी राउंड यानी इंटरव्यू के लिए कुछ इस तरह के प्रश्नों को करें तैयार. ये प्रश्न आपको आईएएस का इंटरव्यू लेने वालों के दिमाग को समझने में मदद करेगा. आप समझ सकेंगे कि वो किस तरह के सवाल पूछते हैं. असल में प्रीलिम्स और में की तैयारी बहुत ही कठिन होती है, लेकिन इंटरव्यू में अजीब से सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे सवाल जो हमारी आम जिंदगी के बेहद करीब होता है, लेकिन कभी हम उसे गंभीरता से नहीं लेते. तो चलिए इन सवालों का जवाब खोजिए और इंटरव्यू में पास हो जाइए. ये सवाल इस प्रकार हैं:
१- किसी सुबह आप उठो और आपको पता चले कि आप प्रेगनेंट हैं तो आप क्या करेंगी?
२- दो जुड़वां बच्चों का जन्म, मई में हुआ था तो वो जून में कैसे पैदा हुए?
३- अगर आपके एक हाथ में तीन सेब और चार संतरे हैं और दूसरे हाथ में चार सेब व तीन संतरे हैं तो आपके पास क्या है?
४- कोई आदमी आठ दिन तक बिना सोए कैसे रह सकता है?
५- यदि आठ आदमियों को एक दीवार बनाने में 10 घंटे लगे तो चार आदमियों को कितना समय लगेगा?
६- नाग पंचमी का विलोम क्या होगा?
७- जेम्स बॉन्ड एक हवाई जहाज से बिना पैराशूट के कूदा, फिर भी बच गया. कैसे?
८- शरीर का सबसे हॉट पार्ट कौन सा होता है?
९- एक बिल्ली के तीन बच्चे जनवरी, मार्च और मई हैं, तो बिल्ली का नाम क्या है?
१०- बंगाल की खाड़ी’ किस स्टेट में है?
११- अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करेंगे?
१२- मोर एक ऐसा पक्षी है जो अंडे नहीं देता, तो फिर उसके बच्चे कैसे होते हैं ?
१३- क्या आप बुधवार, शुक्रवार और रविवार का नाम लिए बिना तीन लगातार पड़ने वाले दिनों के नाम बता सकते हैं ?
१४- अगर 2 एक कंपनी है और 3 भीड़ तो 4 और 5 क्या होगा?
१५- आधे सेब की तरह क्या दिखता है ?
इन सवालों के जवाब खोजिए और उन्हें रट लीजिए क्या पता अगले इंटरव्यू में आपसे यही सवाल पूछ लिया जाए. हमारे इन सवालों का जवाब देकर आप आईएएस का एग्जाम क्रैक कर सकते हैं.