दुनिया में प्यार एक ऐसा एहसास है जो रंग-रूप, अमीरी-गरीबी, ऊँच-नीच और जाति-धर्म के भेदभाव को नहीं मानता.
प्यार करने वाले सिर्फ अपने दिल की सुनते और समझते हैं. इसलिए प्यार में जाने क्या क्या कर जाते हैं.
सितारों का अंतरजातीय विवाह – आज हम आपको ऐसे ही लोगो के बारे में बताएँगे जिन्होंने प्यार में तब अपना धर्म बदला था, जब लोग दुसरे धर्म से शादी या प्यार को गुनाह के रूप में देखते थे.
सुनील दत्त – नर्गिस
सुनील दत्त और नर्गिस की जोड़ी अपने समय की सबसे अच्छी जोड़ी थी . सुनील दत्त हिन्दू थे और नर्गिस मुस्लिम थी. लेकिन जब दोनों में प्यार हुआ तो इन दोनों ने जाति और धर्म की परवाह किये बिना एक दुसरे को अपना जीवन साथी बना लिया.
धर्मेन्द्र– हेमामालनी
इन दोनों ने तो प्यार में अपना धर्म ही छोड़ दिया. वैसे तो दोनों हिन्दू थे, लेकिन जब दोनों में प्यार हुआ तो शादी करने के लिए इन दोनों ने इस्लाम कुबूल कर लिया क्योकि धर्मन्द्र पहले से शादीशुदा थे और उनकी पत्नी ने उनको तलाक देने से मना कर दिया. इसलिए धर्मेन्द्र ने अपना धर्म ही बदल लिया.
सलीम – सुशीला
लेखक सलीम खान जो मुस्लिम है और सुशीला चरक जो हिन्दू हैं. जब दोनों को प्यार हुआ तो उन्होंने धर्म की परवाह नहीं की और सुशीला से शादी कर मुंबई आ गए. उसके बाद उन्होंने हेलन से भी विवाह किया और आज सब एक साथ सारे धर्म को मानते हुए सुखी जीवन जी रहे हैं.
शाहरुख़ – गौरी
सुपर स्टार शाहरुख़ की प्रेम कहानी आज हर कोई जानता है. इनकी प्रेम कहानी की हिरोइन यानी गौरी हिन्दू थी और शाहरुख़ मुस्लिम जब इन दोनों में प्यार हुआ तो इन दोनों ने भी समाज और धर्म की परवाह किये बिना शादी कर ली.
आज जाति धर्म की लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि एक इंसान दुसरे इंसान की गलती जानने से पहले उनका धर्म पूछता है ऐसे में इन लोगो का प्यार और साथ सच में ये सितारों का अंतरजातीय विवाह समाज के लिए एक मिसाल है.