इंदिरा गाँधी सबसे लम्बे समय तक प्रधानमंत्री रहने में दुसरे स्थान पर है.
बचपन में इंदिरा का नाम प्रियदर्शिनी था.
आज़ादी की लड़ाई के समय इंदिरा ने एक वानर सेना बनायीं थी. इसके सभी सदस्य बच्चे ही थे और उनका कार्य था अंग्रेजों की हरकतों पर नजर रखना और क्रांतिकारियों के सन्देश दुसरे क्रांतिकारियों तक पहुँचाना.
बचपन में ही कई बार अँगरेज़ अधिकारीयों को चकमा देकर महत्वपूर्ण सूचनाएं और दस्तावेज़ क्रांतिकारियों तक पहुंचाकर इंदिरा ने अपनी योग्यता का प्रमाण दे दिया था.