आज भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि है तो दूसरी और भारत की लौह महिला इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है.
आज ही के दिन इंदिरा गांधी को उनके ही अंगरक्षकों ने गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया था. कुछ लोग कहते है कि इंदिरा गांधी देश के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्रियों में से एक थी तो कुछ लोग कहते है कि वो एक तानाशाह की तरह थी जो अपने विरोधियों का किसी भी तरह से दमन कर सकता है.
अब सच क्या है वो तो इंदिरा के साथ ही चला गया, अब तो बस उनके द्वारा किये गए कामों के आधार पर ही लोग उन्हें कुशल नेता या तानशाह कहते है.
आइये आज जानते है इंदिरा गांधी के बारे में कुछ बातें जो ये बताती है कि वो शायद एक देशभक्त नेता और एक तानशाह के बीच की महीन रेखा थी.