यात्रा और खान-पान

भारत की यह 6 पर्यटन जगहें जो Sunset देखने के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध हैं

हर व्यक्ति का यह सपना होता है कि वह किसी ऐसी जगह घूमने जरुर जाए जहाँ से उसको सनसेट का पूरा मजा ले सके.

प्रेमी के साथ बैठकर एक शांत जगह से सनसेट को देखने का अपना अलग ही मजा होता है. हर कोई ऐसी जगह लगातार खोजता रहता है.

तो आइये आज हम आपको भारत की 6 ऐसी पर्यटन जगहों के बारें में बताते हैं जो लोगों के बीच सिर्फ और सिर्फ Sunset के लिए भी मशहूर हैं-

1. Sunset Point माउन्ट आबू

राजस्थान के माउंट आबू का असली मजा तभी आता है जब शाम थोड़ी लम्बी होती है और पहाड़ की चोटी से सूर्य को देर तक देखा जा सके. अधिक सर्दियों के दिनों में वैसे यहाँ जाना उतना अच्छा नहीं लगता है जितना की गर्मियों के दिनों मे मजा आता ह. आप अगर दिल्ली आसपास रहते हैं और सनसेट के मजे लेना चाहते हैं तो आपके लिए माउन्ट आबू सबसे अच्छी जगह बोली जा सकती है.

2. हेवलॉक बीच अंडमान

आप अगर अंडमान जा रहे हैं और आपने अगर यहाँ का sunset नहीं देखा है तो समझ लेना चाहिए कि आपने अंडमान का सारा मजा ही जैसे छोड़ दिया है. हेवलॉक Beach अंडमान का सनसेट दुनियाभर में मशहूर है.

3. कन्याकुमारी का सनसेट

कन्याकुमारी जो भारत का आखरी हिस्सा बोला जा सकता है यहाँ वैसे बहुत ही कम लोग जाते हैं लेकिन कन्याकुमारी सनसेट के लिए दुनियाभर में फेमस है. आप यदि यहाँ जाते हैं तो आप समुद्र में सूरज के सनसेट को देखकर बहुत खुश हो जायेंगे. यह स्थान वैसे अपने हरे वातावरण के लिए अधिक विख्यात है.

4. सनसेट पॉइंट रण कच्छ

गुजरात अगर आप जाओ तो कच्छ के रण में आप निश्चित रूप से चले जाना. दूर तक आपको यहाँ सफ़ेद जमीन ही देखने को मिलती है लेकिन जब सूर्य के नीचे उतरने का समय आता है तो यही सफ़ेद जमीन जैसे सोना लगने लगती है. यहाँ जाने पर आप यहाँ के सनसेट के दिवाने बन जाओगे.

5. पुष्कर राजस्थान

इसी तरह से आप अगर राजस्थान कभी जाये तो आप पुष्कर भी जरुर चले जायें. जीवन में एक बार हर व्यक्ति को यहाँ जरुर जाना चाहिए. आप यहाँ का sunset जब देखेंगे तो आप समझ जायेंगे कि हम आपको यहाँ क्यों भेज रहे थे.

6. Umiam लेक मेघालय

आपने आसमान को लाल और आसमानी जरुर देखा होगा लेकिन जब आप मेघालय के Umiam लेक पर आयेंगे और खास सनसेट को देखेंगे तो आपको यहाँ अप ऐसा लगेगा कि जैसे प्रकृति ने लाल और आसमानी रंग को मिलाकर एक नये रंग का अविष्कार किया है.

तो इस तरह से भारत की यह 6 जगहें अपने अलग अंदाज के लिए तो मशहुर हैं ही, साथ ही साथ यह जगहें Sunset के लिए भी दुनियाभर में मशहूर हैं.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago