भारत सालों से विश्व का प्रतिनिधित्व करता हुआ आया है.
अगर इस बात की सूची तैयार की जाए कि भारत ने विश्व को क्या-क्या दिया है तो यह सूची काफी बड़ी हो सकती है.
इसी क्रम में आज हम आपको India’s top scientists के दर्शन कराने वाले हैं जिन्होनें भारत का नाम विश्व में रोशन किया है-
तो चलिए देखते है कौन कौन शामिल है India’s top scientists के list में –
1. रेडियों और सूक्ष्म तरंगों के ऊपर जगदीश चन्द्र बसु ने सराहनीय काम किया था. आज वायरलेस जैसी चीज का होना विश्व के लिए क्रांति है किन्तु इस आविष्कार में जगदीश जी का काफी योगदान बताया जाता है.
2. सीवी रमन को विज्ञान के लिए पहला नोबेल पुरस्कार मिला था. भौतिक शास्त्र को इन्होनें नई पहचान दी थी.
3. विक्रम साराभाई को भारत का अंतरिक्ष जनक भी बोला जाता है. अपने समय में इन्होनें देश में 40 अंतरिक्ष शोध संस्थान खोले थे. आज अगर भारत चन्द्रमाँ और मंगल पर जा रहा है तो उसके पीछे इनका योगदान भी है.
4. होमी जहांगीर भाभा को भारतीय परमाणु कार्यक्रम का पिता बोला जा सकता है. आज अगर हमारा देश परमाणु संपन्न है तो उसके पीछे भाभा जी का मुख्य हाथ है.
5. मिसाइल मेन डा एपीजे अब्दुल कलाम शायद किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. बस एक सच्चे देश भक्त को जल्द खोने का गम सदा रहेगा.
6. सुब्रमण्यम चंद्रशेखर ने 1983 में भौतिक शास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया था. डॉ. सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर ने श्वेत बौने नाम के नक्षत्रों की खोज की और उनके द्वारा खोजे गए, इस नक्षत्रों की सीमा को चंद्रशेखर सीमा कहा जाता है.
7. हरगोविंद खुराना को सभी लोग डीएनए की व्याख्या करने के लिए जानते हैं. इस भारतीय मूल के वैज्ञानिक ने डीएनए के क्षेत्र में क्रांति लाने का काम किया था.
8. जयंत विष्णुनार्लीकर 20 वी सदी के महान भारतीय वैज्ञानिक हैं. इन्होनें ब्रह्मांड की उत्पत्ति के बिग बैंग की थ्योरी पर सराहनीय काम किया है.
9. सलीम अली को यह विश्व बर्डमेन के नाम से भी जानता है. यह भारत के पहले ऐसे वैज्ञानिक थे जिन्होनें व्यवस्थित रूप से पक्षियों का सर्वेक्षण किया था.
10. सत्येंद्रनाथ बोस ने अपने समय के महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टाइन के साथ मिलकर बोस-आइंस्टीन स्टैटिस्टिक्स की खोज की थी.
11. शंकर आबाजी भिसे ने कुछ 200 के लगभग आविष्कार किये थे और इनमें से कुछ 40 पेटेंट हुए हैं. मुद्रण की तकनीक में इनका विशेष योगदान रहा है.
ये थे India’s top scientists – इन नामों में कुछ नाम जरूर रह गये होंगे लेकिन इन लोगों ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर विश्वभर में भारत का नाम रोशन किया है.
भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण की मृत्यु सरयू में जल समाधि लेने के कारण…
सितारे जिनको परिवार ने त्याग दिया - देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी गुरुदत्त…
हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार आपके हाथों की रेखाओं में आपके भविष्य की तमाम जानकारियां…
नमस्कार हमारी संस्कृति का हिस्सा है. नमस्कार सदियों से हमारी जीवन शैली से जुड़ा हुआ…
कुछ ऐसे अस्तित्व होते है, जो किसी के मिटाए नहीं मिटते. तेजस्वी ताकत को इस…
भारत देश एक समय में सोने की चिड़िया कहलाता था. इस चिड़िया का फायदा कई…