भारत सालों से विश्व का प्रतिनिधित्व करता हुआ आया है.
अगर इस बात की सूची तैयार की जाए कि भारत ने विश्व को क्या-क्या दिया है तो यह सूची काफी बड़ी हो सकती है.
इसी क्रम में आज हम आपको India’s top scientists के दर्शन कराने वाले हैं जिन्होनें भारत का नाम विश्व में रोशन किया है-
तो चलिए देखते है कौन कौन शामिल है India’s top scientists के list में –
1. रेडियों और सूक्ष्म तरंगों के ऊपर जगदीश चन्द्र बसु ने सराहनीय काम किया था. आज वायरलेस जैसी चीज का होना विश्व के लिए क्रांति है किन्तु इस आविष्कार में जगदीश जी का काफी योगदान बताया जाता है.