ENG | HINDI

भारत की इन ऐतिहासिक इमारतों को दुनिया का कोई भी देश कॉपी नहीं कर सका !

भारत की ऐतिहासिक इमारतें

8 – सांची स्तूप

सांची स्तूप एक मशहूर पर्यटन स्थल है जो भोपाल से लगभर 46 किमी. दूर सांची गांव में स्थित है.

यहां तीन स्तूप है और ये देश के सर्वाधिक संरक्षित स्तूपों में से एक है.

सांची के तीनों स्तूप वर्ल्ड हेरिटेज साईट के रुप में माने जाते हैं और वर्तमान में यूनेस्को के अंतर्गत आते हैं. सांची स्तूप की अद्भुत वास्तु कला को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि इसे कॉपी करना किसी भी देश के बस की बात नहीं है.

sanchi-stoop

1 2 3 4 5 6 7 8 9